ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग के लिए जामनगर पहुंचे रणबीर-दीपिका, 'मस्तानी' को भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखे 'बाजीराव' - Deepika Ranveer Jamnagar

Deepika Padukone and Ranveer Singh in Jamnagar: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के पावरपैक कपल रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण गुजरात पहुंच गए हैं. कपल को जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया. देखें वीडियो...

Deepika Ranveer Jamnagar
रणबीर-दीपिका (फाइल फोटो- आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 11:03 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 3:42 PM IST

मुंबई: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए वीवीआईपी गेस्ट गुजरात के जामनगर पहुंच रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ जामनगर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए. वहीं अब, मुंबई से रवाना हुआ बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण जामनगर पहुंच गए हैं. कपल को एयरपोर्ट के बाहर देखा गया. इस दौरान 'बाजीराव' को अपनी 'मस्तानी' को प्रोटेक्ट करते हुए देखा गया. पत्नी के लिए एक्टर का ये केयरिंग अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया है.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद, रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण का आज, 29 फरवरी को देर शाम फर्स्ट पब्लिक अपीरेंस सामने आया. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान एक फैन ने फूलों का गुलदस्ता और मीठे के साथ कपल का स्वागत किया है. मुंबई से रवाना हुआ यह कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए देर रात जामनगर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उनका गुजराती अंदाज में स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय रणबीर सिंह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया.

प्रेग्नेंट वाइफ के लिए रणबीर सिंह बने प्रोटेक्टिव हसबैंड
जामनगर पहुंचे रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में कपल को भीड़ से घिरा हुआ देखा जा सकता है. वहां, हर कोई स्टार कपल की एक झलक पाने के लिए बेताब था. भीड़ इस कदर थी कि कपल को अपनी कार तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था. कार की ओर जाते वक्त रणबीर सिंह का एक दिल छू लेने वाला अंदाज देखने को मिला. रणबीर ने प्रेंग्नेट वाइफ के पीछे चलते हुए अपने हाथों का घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित कार तक पहुंचाया. इस दौरान दीपिका के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिला.

दीपिका और रणवीर ऑल व्हाइट लुक में काफी अच्छे लग रहे थे. कपल ने गुरुवार को अपने फैंस को गुड न्यूज दिया. उन्होंने बताया कि वे माता-पिता बनने वाले है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इस गुड न्यूज के बाद कपल को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक हर कोई बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए वीवीआईपी गेस्ट गुजरात के जामनगर पहुंच रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ जामनगर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए. वहीं अब, मुंबई से रवाना हुआ बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण जामनगर पहुंच गए हैं. कपल को एयरपोर्ट के बाहर देखा गया. इस दौरान 'बाजीराव' को अपनी 'मस्तानी' को प्रोटेक्ट करते हुए देखा गया. पत्नी के लिए एक्टर का ये केयरिंग अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया है.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद, रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण का आज, 29 फरवरी को देर शाम फर्स्ट पब्लिक अपीरेंस सामने आया. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान एक फैन ने फूलों का गुलदस्ता और मीठे के साथ कपल का स्वागत किया है. मुंबई से रवाना हुआ यह कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए देर रात जामनगर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उनका गुजराती अंदाज में स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय रणबीर सिंह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया.

प्रेग्नेंट वाइफ के लिए रणबीर सिंह बने प्रोटेक्टिव हसबैंड
जामनगर पहुंचे रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में कपल को भीड़ से घिरा हुआ देखा जा सकता है. वहां, हर कोई स्टार कपल की एक झलक पाने के लिए बेताब था. भीड़ इस कदर थी कि कपल को अपनी कार तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था. कार की ओर जाते वक्त रणबीर सिंह का एक दिल छू लेने वाला अंदाज देखने को मिला. रणबीर ने प्रेंग्नेट वाइफ के पीछे चलते हुए अपने हाथों का घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित कार तक पहुंचाया. इस दौरान दीपिका के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिला.

दीपिका और रणवीर ऑल व्हाइट लुक में काफी अच्छे लग रहे थे. कपल ने गुरुवार को अपने फैंस को गुड न्यूज दिया. उन्होंने बताया कि वे माता-पिता बनने वाले है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इस गुड न्यूज के बाद कपल को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक हर कोई बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 1, 2024, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.