मुंबई: देश की अमीर फैमिली अंबानी इन दिनों शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है. वे अपने परिवार के सबसे बड़े आयोजनों में से एक की तैयारी कर रहे हैं. जी हां, अनंत अंबानी अपने लेडी लव राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं. शादी जुलाई में तय है लेकिन उससे पहले मार्च के पहले हफ्ते में जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होने वाला है. इस सेलिब्रेशन में दुनिया भर के कई सिंगर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे. सिंगर को आज, 27 फरवरी को जामनगर में पहुंचे है.
जामनगर एयरपोर्ट से सीधे सामने आई तस्वीरों में बी प्राक को शहर पहुंचते हुए देख सकते हैं. सिंगर को सामने की तरफ एक प्रिंट वाली व्हाइट हुडी में डैपर लग रहे हैं. इसे उन्होंने अपनी ब्लैक पैंट के ऊपर पेयर किया है. सिंगर ने येलो शेड्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है. उन्होंने पैपराजी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. वहीं, सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट के प्री-वेडिंग का कार्ड वायरल हो रहा है. यह डिजिटल इनविटेशन कार्ड लोगों को काफी पसंद आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, में अरिजीत सिंह, प्रीतम, हरिहरन और अजय-अतुल जैसे पॉपुलर नेशनल-इंटरनेशनल हस्तियां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग में अपने आवाज का जादू चलाएंगे. जादूगर डेविड ब्लेन भी इसमें शिरकत करेंगे. फिल्मी सितारों के अलावा मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के प्रेसिडेंट लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड जैसे बड़े बिजनेस लीडर मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शिरकत करेंगे