पणजी : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज 21 फरवरी को गोवा में सिख रीति-रिवाज में आनंद कारज करने के बाद शादीशुदा हो गये हैं. जी हां, रकुल और जैकी की शादी हो गई है. रकुल प्रीत सिंह एक सिख कल्चर से हैं और आनंद कारज से विवाह होने के बाद कपल परिणय सूत्र में बंध गया है. अब कपल सिंधी रीति-रिवाज से शादी होने जा रही है. बता दें, जैकी भगनानी सिंधी है और अब उनके रीति-रिवाज से शादी हो रही है. इसके बाद कपल तकरीबन 3 बजे शादी के 7 फेरे लेगा और फिर हमेशा के लिए परिणय सूत्र में बंध जाएगा.
शादी में पहुंचे स्टार्स
वहीं, रकुल और जैकी की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स मौजूद हैं और अभी कुछ घंटे पहले आदित्य रॉय कपूर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ शादी में गए हैं. साथ ही शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा कपूर को शादी में लेकर पहुंचे हैं. इन दोनों कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
वहीं, बीते दिन वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा दलाल संग शादी में मौजूद हैं. वहीं, शिल्पा शेट्टी अपने पति संग इस शादी में धूम मचा रही हैं. अर्जुन कपूर, फैशन डिजाइनर कुणाल रावल, डायरेक्टर डेविड धवन, भूमि पेडनेकर, ईशा देओल समेत कई स्टार्स शादी में शामिल हैं. बता दें, रकुल और जैकी की शादी की चर्चा लंबे समय से थी और अब कपल ने एक-दूजे को अपना जीवनसाथी चुन लिया है.
गौरतलब है कि रकुल-जैकी शादी में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक ग्रैंड पार्टी करेगा, जिसमें अभी कई बी-टाउन स्टार्स नजर आ सकते हैं. वहीं, रकुल-जैकी की बीती 20 फरवरी की रात को संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें वरुण धवन और शिल्पा शेट्टी ने शानदार डांस परफॉर्मंस दी थी.
ये भी पढ़ें : WATCH : रकुल-जैकी संगीत सेरेमनी में पति संग जमकर नाचीं शिल्पा शेट्टी, ब्लू ड्रेस में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा |