नई दिल्ली: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर के नाम और एक उपलब्धि हुई है. करण जौहर को डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है. इस अवार्ड को देने के लिए भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के 9वें एडिशन लीडरलीप कॉन्क्लेव में करण जौहर ने शिरकत की थी. यहां करण जौहर को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए डायरेक्टर ऑफ द ईयर चुना गया है. करण जौहर ने यहां से तस्वीरें शेयर कर आभार जताते हुए अपना खुशी जाहिर की है.
क्या बोले करण जौहर ?
मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण लैंडमार्क उन विजिनरी लीडर्स के बीच जो अलग-अलग हाई प्रोफाइल फील्ड से हैं और यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूं, जी हां, पहले अवार्ड का नाम, और फिर अपनी ही फिल्म से मिला अवार्ड, पहला तो यह है कि चीफ गेस्ट उप-राष्ट्रपति के साथ, दूसरा, 25 साल सिनेमा में मेरे शानदार पल जो मैंने खुलकर जिए, AIMA 14वां मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स डायरेक्टर ऑफ द ईयर.
बता दें, साल 1998 में फिल्म कुछ-कुछ होता है से करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद करण जौहर ने एक से एक हिट फिल्में दीं, जिसमें कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, कल हो ना हो (बतौर प्रोड्यूसर), स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ए दिल है मुश्किल शामिल हैं. अब करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें : 'मुझे पता है मैं किसी को पसंद नहीं', करण जौहर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- 'आप कितने ही अच्छे...' - Karan Johar |