मुंबई: टीवी की दुनिया में बिग बॉस काफी मशहूर नाम है, यह शो देश के घर-घर में काफी पॉपुलर है. बिग बॉस के कितने ही एपिसोड आए और दर्शकों के दिलों में यादें छोड़ गए. लेकिन सवाल यही है कि असली बिग बॉस कौन है? आखिर इस पॉपुलर आवाज के पीछे का चेहरा कौन है? इन सब सवालों के जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं. तो चलिए आपको बिग बॉस से रू-ब-रू कराते हैं, इनका नाम है विजय विक्रम सिंह! विजय विक्रम सिंह आज अहमदाबाद आए, जहां उन्होंने ईटीवी भारत को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. बिग बॉस फिलहाल ओटीटी पर चल रहा है और बहुत जल्द टीवी पर भी स्ट्रीम होगा. लोग इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मिलिए बिग बॉस की मशहूर आवाज के मालिक विजय विक्रम सिंह से जिन्होंने बिग बॉस में अपनी आवाज देना कैसे शुरू किया और कैसे बने एक्टर, मोटिवेशनल स्पीकर और क्या है उनकी जिंदगी की सच्चाई! देखिए ये रिपोर्ट.
कौन हैं विजय विक्रम सिंह?
कौन हैं बिग बॉस? दरअसल, विजय विक्रम सिंह एक मशहूर वॉइस आर्टिस्ट, एक्टर, कम्युनिकेशन कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. जिनके पास 18 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. उन्होंने बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति जैसे पॉपुलर टीवी शोज में आवाज दी है और द फैमिली मैन और मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज में काम किया है. उनकी आवाज ने नेशनल जियोग्राफिक और अन्य मीडिया आउटलेट्स के लिए डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है, जिसमें कई कहानियां प्रेजेंट की गईं. लेकिन हम आपको बता दें कि विजय बिग बॉस में सिर्फ नैरेटर हैं जो बीच-बीच में होने वाली एक्टिविटीज के बारे में बताते हैं. जो कंटेस्टेंट से सीधे बात करते हैं उनकी आवाज विजय नहीं देते हैं.
इन फिल्मों में किया काम
विजय विक्रम सिंह ने अंधी और स्पेशल ऑप्स जैसी सीरीज में शानदार काम किया है और कन्नड़ ब्लॉकबस्टर चार्ली 777 में एक यादगार सपोर्टिंग रोल प्ले किया है. वहीं एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में, उन्होंने एम्पावरमेंट पर फोकस करते हुए TEDx और पैशन टॉक्स में कई लोगों को इंस्पायर किया है. उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए किया है और वॉइस कोचिंग में स्पेशलिटी हासिल की है.