ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन ने बताया इंस्पिरेशन तो अमिताभ बच्चन ने बांधे 'पुष्पराज' की तारीफों के पुल, बिग बी बोले- हम सब आपके फैन - AMITABH PRAISES ALLU ARJUN

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अल्लू अर्जुन की तारीफों के कसीदे गढ़े. उससे पहले 'पुष्पराज' ने उन्हें अपनी प्रेरणा बताया था.

Amitabh Bachchan praises Allu Arjun
अमिताभ बच्चन ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 9, 2024, 1:50 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उस पर रिएक्शन दिया. दरअसल ये वीडियो पुष्पा 2 के साथ दुनियाभर में धमाल मचा रहे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का है. जिसमें अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा बताया. वीडियो को री शेयर करते हुए अमिताभ ने अल्लू अर्जुन की खूब तारीफ की.

अल्लू अर्जुन ने बिग बी को बताया प्रेरणा

वायरल वीडियो में एक जर्नलिस्ट ने अल्लू अर्जुन से पूछा, 'बॉलीवुड में कौन सा एक्टर आपको सबसे ज्यादा प्रेरित करता है. इस पर अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया, 'अमिताभ जी मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं. मुझे अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा पसंद हैं क्योंकि हम उनकी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. बड़े होने पर उनका हम पर बहुत प्रभाव पड़ा. इसलिए अगर मुझे इसे एक शब्द में कहना हो तो मैं कहूंगा कि मैं अमिताभ जी का बहुत बड़ा फैन हूं'.

अमिताभ ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ

इस वीडियो की क्लिप को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'आपके इन शब्दों से मुझे खुशी ही, आपने मुझे कुछ ज्यादा ही दे दिया जिसका मैं हकदार भी नहीं हूं. हम सब आपके काम और टैलेंट के बड़े फैन हैं. आप ऐसे ही सबको इंस्पायर करते रहें. मेरी प्रार्थना है कि आप हमेशा ऐसी ही सफलता अचीव करें'.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2 : द रूल' का पहला वीकेंड धमाकेदार रहा. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई है. 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' को पछाड़कर ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 2024 में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल किया है, साथ ही वर्ल्डवाइड भी किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा वीकेंड भी हासिल किया है. इतना ही नहीं फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

पुष्पा 2: द रूल सुकुमार की 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के भीतर ही दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाया है, जो अब लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह का लीडर है. रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी श्रीवल्ली की भूमिका निभाई है, और फहाद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उस पर रिएक्शन दिया. दरअसल ये वीडियो पुष्पा 2 के साथ दुनियाभर में धमाल मचा रहे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का है. जिसमें अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा बताया. वीडियो को री शेयर करते हुए अमिताभ ने अल्लू अर्जुन की खूब तारीफ की.

अल्लू अर्जुन ने बिग बी को बताया प्रेरणा

वायरल वीडियो में एक जर्नलिस्ट ने अल्लू अर्जुन से पूछा, 'बॉलीवुड में कौन सा एक्टर आपको सबसे ज्यादा प्रेरित करता है. इस पर अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया, 'अमिताभ जी मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं. मुझे अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा पसंद हैं क्योंकि हम उनकी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. बड़े होने पर उनका हम पर बहुत प्रभाव पड़ा. इसलिए अगर मुझे इसे एक शब्द में कहना हो तो मैं कहूंगा कि मैं अमिताभ जी का बहुत बड़ा फैन हूं'.

अमिताभ ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ

इस वीडियो की क्लिप को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'आपके इन शब्दों से मुझे खुशी ही, आपने मुझे कुछ ज्यादा ही दे दिया जिसका मैं हकदार भी नहीं हूं. हम सब आपके काम और टैलेंट के बड़े फैन हैं. आप ऐसे ही सबको इंस्पायर करते रहें. मेरी प्रार्थना है कि आप हमेशा ऐसी ही सफलता अचीव करें'.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2 : द रूल' का पहला वीकेंड धमाकेदार रहा. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई है. 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' को पछाड़कर ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 2024 में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल किया है, साथ ही वर्ल्डवाइड भी किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा वीकेंड भी हासिल किया है. इतना ही नहीं फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

पुष्पा 2: द रूल सुकुमार की 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के भीतर ही दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाया है, जो अब लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह का लीडर है. रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी श्रीवल्ली की भूमिका निभाई है, और फहाद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.