मुंबई: 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो कि न केवल अपनी फिल्मों से बल्कि शोज और सोशल मीडिया पोस्ट के साथ भी फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी शानदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. वास्तव में बिग बी सोशल मीडिया पर छाने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं और देखते ही देखते उनका पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. अब अमिताभ की लेटेस्ट फोटो को ही ले लें, जिसमें 'ब्रम्हाास्त्र' एक्टर विचित्र फेस बनाते नजर आ रहे हैं. अमिताभ का फनी फेस देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद फनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर अमिताभ बच्चन ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा 'कृपया क्या कोई इस पोस्ट के लिए शब्द सुझा सकता है?. इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली तीन इमोटिकॉन्स भी दिए. अमिताभ ने जैसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की तो फैंस ने उनकी तस्वीर पर झमाझम लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी. एक फैन ने लिखा 'खइके पान बनारस वाला', एक अन्य ने लिखा 'वाह सर पान बनारस वाला'.
इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी पिछली रिलीज 'गणपथ' में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे. अमिताभ की अपकमिंग प्रोजेक्ट में साइंस-फाई एक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी'. अमिताभ के साथ फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी के साथ ही अन्य एक्टर्स भी लीड रोल में हैं. इसके साथ ही उनकी झोली में फिल्म 'वेट्टैयान' भी है, जिसमें रजनीकांत उनके साथ हैं.
यह भी पढ़ें: Pics : 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन की रामलला संग पहली तस्वीर, शेयर कर बोले बिग बी- जय श्रीराम