मुंबई: आज 11 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन 82वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से खूब बधाईयां मिल रही हैं. सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर बिग बी जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं. अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल समेत कई सितारों ने सदी के महानायक को उनके स्पेशल दिन पर विश किया है.
अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो
अजय देवगन ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन हैं. अजय ने कहा- और हमारे सारे ऐसी शख्सियत है जिन्हें परिचय की जरुरत नहीं इस पर अमिताभ ने कहा अरे मेरा नाम बता दो यार, भूल गए होंगे सब लोग, इस पर अजय कहते हैं- अरे सर, अमिताभ बच्चन ये नाम तो कोई भूल कर भी नहीं भूल सकता. वहीं प्रियंका चोपड़ा- हैप्पी बर्थडे मिस्टर अमिताभ बच्चन, हम आपको रोज सेलिब्रेट करते हैं.
विक्की कौशल-संजय दत्त समेत इन सेलेब्स ने किया विश
शिल्पा शेट्टी ने बिग बी को विश करते हुए लिखा -हैप्पी बर्थडे अमित जी, इतना अच्छा इंसान होने के लिए धन्यवाद, सिनेमा में आपका योगदान अतुलनीय है. आपने कई जनरेशन को इंस्पायर किया है आप इसी तरह खुश और स्वस्थ बने रहें. विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया और लिखा- द वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन सर को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. वहीं संजय दत्त ने लिखा- हैप्पी बर्थडे अमित जी, लव एंड रिस्पेक्ट. रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- हेप्पी बर्थडे सर, आपका टैलेंट और पैशन हम सभी को हमेशा इंस्पायर करेगा. आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें.
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज कल्कि 2898 एडी है जिसमें उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार प्ले किया है. इस फिल्म में साउथ स्टार प्रभास ने लीड रोल निभाया है इनके अलावा दीपिका पादुकोण, कमल हासन ने इसमें खास किरदार निभाए हैं. वहीं विजय देवराकोंडा, दुलकर सलमान, राजामौली जैसे सितारों ने इसमें स्पेशल कैमियो भी किया है. फिलहाल वे टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं.