हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल की रिलीज का इंतजार तो खुद अल्लू अर्जुन और उनके फैंस को बेसब्री से है. पुष्पा 2 द रूल का आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले बीते साल 2023 में अपनी फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पुष्पा 2 द रूल के लिए बहुत बड़ी बात बोल दी है. पुष्पा 2 द रूल को लेकर डायरेक्टर ने कहा है कि यह गदर 2 से की तरह बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी. अब अनिल शर्मा के इस शानदार बयान पर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने अपना रिएक्शन दिया है.
क्या बोले गदर 2 के डायरेक्टर ?
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बीती 15 अप्रैल को अपने एक्स पोस्ट में लिखा था, मैं अभी पुष्पा 2 का टीजर देखा है, बीते साल 15 अगस्त पर फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया था और इस साल स्वंतत्रता दिवस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी, आपके साथ मेरी शुभकामनाएं, दर्शकों के बधाई हो, फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म की पूरी टीम को खासकर अल्लू अर्जुन को भी बधाई हो, आपका लुक और आगमन एक्स्ट्राऑर्डिनरी और ग्रेट है'.
अल्लू अर्जुन का आया ये रिस्पॉन्स?
अनिल शर्मा की इस तारीफ पर अल्लू अर्जुन का दिल बाग-बाग हो गया है और उन्होंने बिना देरी किए डायरेक्टर का अपने अंदाज में शुक्रिया अदा किया है. अल्लू ने डायरेक्टर के एक्स पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, आपके दिल से निकली विशेज के लिए आपका धन्यवाद अनिल जी, आशा है कि आपका कहा सच हो, दिल से शुक्रिया'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें, बीती 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
ये भी पढ़ें : |