हैदराबाद : बॉलीवुड में अब एक के बाद एक एजुकेशन पर आधारित फिल्मों का निर्माण हो रहा है. बीते साल विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 12th फेल रिलीज हुई थी. 12th फेल यूपीएससी की परीक्षा पर बेस्ड फिल्म थी और अब लेखक वरुण ग्रोवर ने अपनी पहली फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' का एलान कर इसका आज 5 फरवरी को ट्रेलर रिलीज किया है. वरुण ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज किया है. ऑल इंडिया रैंक आईआईटी की परीक्षा और इसकी पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्या, डिप्रेशन, प्यार और असफलता सब इसमें दिखाया जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्या बोले विक्की कौशल?
विक्की कौशल ने आज 5 फरवरी को अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. विक्की ने अपने इस ट्रेलर लॉन्चिंग पोस्ट में लिखा है, हम दोनों का इंजीनियरिंग की दुनिया का सफर साथ में शुरु हुआ मसान के साथ, साला यह दुख काहे खत्म नहीं होता बे, यह डायलॉग मेरे करियर की सबसे बड़ी पहचान बन चुका है, मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैंने ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर लॉन्च किया है, मेरे दोस्त वरुण ग्रोवर की डेब्यू फिल्म, मेरे भाई आप कामयाब हो, पूरी टीम के साथ मेरी विशेज.
कैसा है ट्रेलर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सीरीज सेक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर की फिल्म डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म ऑल इंडिया रैंक के 2.30 मिनट का ट्रेलर संघर्ष, प्रैशर, प्यार, विफलता और टेंशन से भरा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि 90 के दशक में लखनऊ का एक 17 साल का छात्र अपने परिवार की उम्मीदों को पूरा करने के लिए राजस्थान के कोटा में एक आईआईटी कॉचिंग सेंटर ज्वॉइन करता है और इंडिया की अंडर-ग्रैजुएट सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसकी राह बेहद कठिन है. इन सबके बावजूद वो कैसे अपने आप से लड़ रहा है, इसमें दिखाया जा रहा है.
ऑल इंडिया रैंक के बारे में
वरुण ग्रोवर एक स्टेंडअप कॉमेडियन भी रह चुके हैं, जोकि एक शानदार लेखक हैं. उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया है, लेकिन अपनी पहली फिल्म ऑल इंडिया रैंक से वह बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में उतर रहे हैं. वरुण ने यह फिल्म बोधिसत्व शर्मा, समता सुदीक्षा, शशि भूषण, गीता अग्रवाल और शीबा चड्डा जैसे कलाकारों को लेकर तैयार की है. श्रीराम राघवन की इस पेशकश के निर्माता संजय राउत्रे और सरिता पाटिल हैं. वहीं, फिल्म सह-निर्माता गायत्री एम हैं. फिल्म के गाने खुद वरुण ने लिखे हैं और म्यूजिक मयूख और मैनक का है. फिल्म आगामी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.