हैदराबाद : 12वीं फेल के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' अब ओटीटी पर आने को तैयार है. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का आज 17 अप्रैल को एलान कर दिया गया है. फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेखक वरुण ग्रोवर ने अपनी पहली फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' का बीती 5 फरवरी को एलान किया था. वरुण ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज किया था. ऑल इंडिया रैंक आईआईटी की परीक्षा और इसकी पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्या, डिप्रेशन, प्यार और असफलता सब इसमें दिखाया गया है.
किस प्लेटफॉर्म पर कब आएगी फिल्म?
बता दें, 'ऑल इंडिया रैंक' बहुत जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम करने जा रही है. फिल्म आगामी 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ऑल इंडिया रैंक के बारे में
वरुण ग्रोवर एक स्टेंडअप कॉमेडियन भी रह चुके हैं, जोकि एक शानदार लेखक हैं. उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया है, लेकिन अपनी पहली फिल्म ऑल इंडिया रैंक से वह बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में उतर रहे हैं. वरुण ने यह फिल्म बोधिसत्व शर्मा, समता सुदीक्षा, शशि भूषण, गीता अग्रवाल और शीबा चड्डा जैसे कलाकारों को लेकर तैयार की है. श्रीराम राघवन की इस पेशकश के निर्माता संजय राउत्रे और सरिता पाटिल हैं. वहीं, फिल्म सह-निर्माता गायत्री एम हैं. फिल्म के गाने खुद वरुण ने लिखे हैं और म्यूजिक मयूख और मैनक का है. फिल्म आगामी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.