ETV Bharat / entertainment

कश्मीर की वादियों में 'अल्फा' की शूटिंग करेंगी आलिया भट्ट, इस महीने से शेड्यूल होगा शुरू - Alia Bhatt - ALIA BHATT

Alia Bhatt Alpha Shooting: आलिया भट्ट सितंबर में कश्मीर में अपनी अपकमिंग थ्रिलर 'अल्फा' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग फिर से शुरू करने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल ने किया है और इसमें शरवीर वाघ भी नजर आने वाली हैं.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 6:13 PM IST

श्रीनगर: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' अपने 12 साल के फिल्मी करियर में पहली बार एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. यशराज बैनर अपने स्पाई यूनिवर्स के तहत बॉलीवुड में पहली बार वूमंस लीड फिल्म को पेश करने जा रहा है. आदित्य चोपड़ा स्पाई एक्शन फिल्म 'अल्फा' प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड एक्शन रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अब फिल्म का अगले शेड्यूल देश के सबसे ठंडे और और ऊंची वादियों वाले राज्य जम्मू कश्मीर में होने जा रहा है. इसके लिए आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने अपनी कमर कस ली है. फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट रहे हैं. फिल्म अल्फा की कहानी अब्बा हीरापूरवाला ने लिखी है. फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.

कब शुरू होगा कश्मीर में अगला शेड्यूल?

बता दें, फिल्म अल्फा का अगला शेड्यूल मौजूदा महीने अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है. वहीं, अल्फा का कश्मीर शेड्यूल सितंबर की शुरुआत में ही निपटाने का प्लान है. एक स्थानीय एक्टर और लाइन प्रोड्यूसर ने बताया है कि यह अल्फा के 10 दिनों के शेड्यूल के लिए तैयारियां चल रही है. लाइन प्रोड्यूसर ने बताया कि आलिया भट्ट यहां पूरे कश्मीर के सबसे ऊंचे इलाकों मे हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन शूट करने जा रही हैं. हमें शूट के दौरान कास्ट और क्रू की देखरेख के काम सौंपा गया है. बता दें, यह लाइनमैन अभी भी इस काम में जुटा हुआ है. लेकिन इस लाइनमैन प्रोड्यूसर ने किस-किस लोकेशन पर फिल्म शूट होगी इसकी जानकारी गुप्त रखी हैं.

जल्द उड़ान भरेंगी आलिया भट्ट

बता दें, फिलहाल अल्फा की शूटिंग मुंबई में चल रही है. फिल्म अल्फा का एक शेड्यूल पूरा भी हो चुका है. अब आलिया फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए कश्मीर की उड़ान भरेंगी. आपको बता दें, बॉलीवुड में आलिया भट्ट एक्शन फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में वह अपनी एक्शन फिल्मों का खाता खोल चुकी हैं. फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया ने विलेन किया धवन का रोल प्ले किया था, लेकिन अल्फा में वह बतौर पॉजिटिव एक्शन एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी. इससे भी पहले आलिया भट्ट ने मेघना गुलजार की फिल्म राजी में एक अंडरकवर एजेंट का रोल प्ले किया था, जो खूब सराहा गया था.

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

बता दें, आलिया भट्ट ने सॉफ्ट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद हाईवे, उड़ता पंजाब, राजी, गली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शानदार काम किया है. वहीं, फिल्म राजी में अंडरकवर एजेंटे सहमत सैय्यद के रोल के लिए उन्हें 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया था. वहीं, राजी ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.

शरवरी वाघ और अल्फा के डायरेक्टर

वहीं, बात करें अल्फा की दूसरी एक्शन एक्ट्रेस शरवरी वाघ की तो बता दें, उन्होंने फिल्म बंटी और बबली 2 (2021) से बॉलीवुड में कदम रखा है. इसके बाद उन्हें मुंज्या और महाराज में देखा गया है. वहीं, आगामी 15 अगस्त को शरवरी एक्टर जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेदा में नजर आएंगी. बता दें, शरवरी साल 2015 से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. फिल्म प्यार का पंचनामा, बाजीराव मस्तानी, सोनू के टीटू स्वीटी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. वहीं, फिल्म अल्फा के डायरेक्टर शिव रवैल ने धूम 3 और फैन के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' अपने 12 साल के फिल्मी करियर में पहली बार एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. यशराज बैनर अपने स्पाई यूनिवर्स के तहत बॉलीवुड में पहली बार वूमंस लीड फिल्म को पेश करने जा रहा है. आदित्य चोपड़ा स्पाई एक्शन फिल्म 'अल्फा' प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड एक्शन रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अब फिल्म का अगले शेड्यूल देश के सबसे ठंडे और और ऊंची वादियों वाले राज्य जम्मू कश्मीर में होने जा रहा है. इसके लिए आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने अपनी कमर कस ली है. फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट रहे हैं. फिल्म अल्फा की कहानी अब्बा हीरापूरवाला ने लिखी है. फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.

कब शुरू होगा कश्मीर में अगला शेड्यूल?

बता दें, फिल्म अल्फा का अगला शेड्यूल मौजूदा महीने अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है. वहीं, अल्फा का कश्मीर शेड्यूल सितंबर की शुरुआत में ही निपटाने का प्लान है. एक स्थानीय एक्टर और लाइन प्रोड्यूसर ने बताया है कि यह अल्फा के 10 दिनों के शेड्यूल के लिए तैयारियां चल रही है. लाइन प्रोड्यूसर ने बताया कि आलिया भट्ट यहां पूरे कश्मीर के सबसे ऊंचे इलाकों मे हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन शूट करने जा रही हैं. हमें शूट के दौरान कास्ट और क्रू की देखरेख के काम सौंपा गया है. बता दें, यह लाइनमैन अभी भी इस काम में जुटा हुआ है. लेकिन इस लाइनमैन प्रोड्यूसर ने किस-किस लोकेशन पर फिल्म शूट होगी इसकी जानकारी गुप्त रखी हैं.

जल्द उड़ान भरेंगी आलिया भट्ट

बता दें, फिलहाल अल्फा की शूटिंग मुंबई में चल रही है. फिल्म अल्फा का एक शेड्यूल पूरा भी हो चुका है. अब आलिया फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए कश्मीर की उड़ान भरेंगी. आपको बता दें, बॉलीवुड में आलिया भट्ट एक्शन फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में वह अपनी एक्शन फिल्मों का खाता खोल चुकी हैं. फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया ने विलेन किया धवन का रोल प्ले किया था, लेकिन अल्फा में वह बतौर पॉजिटिव एक्शन एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी. इससे भी पहले आलिया भट्ट ने मेघना गुलजार की फिल्म राजी में एक अंडरकवर एजेंट का रोल प्ले किया था, जो खूब सराहा गया था.

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

बता दें, आलिया भट्ट ने सॉफ्ट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद हाईवे, उड़ता पंजाब, राजी, गली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शानदार काम किया है. वहीं, फिल्म राजी में अंडरकवर एजेंटे सहमत सैय्यद के रोल के लिए उन्हें 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया था. वहीं, राजी ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.

शरवरी वाघ और अल्फा के डायरेक्टर

वहीं, बात करें अल्फा की दूसरी एक्शन एक्ट्रेस शरवरी वाघ की तो बता दें, उन्होंने फिल्म बंटी और बबली 2 (2021) से बॉलीवुड में कदम रखा है. इसके बाद उन्हें मुंज्या और महाराज में देखा गया है. वहीं, आगामी 15 अगस्त को शरवरी एक्टर जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेदा में नजर आएंगी. बता दें, शरवरी साल 2015 से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. फिल्म प्यार का पंचनामा, बाजीराव मस्तानी, सोनू के टीटू स्वीटी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. वहीं, फिल्म अल्फा के डायरेक्टर शिव रवैल ने धूम 3 और फैन के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.