ETV Bharat / entertainment

मेरे चेहरे को लकवा मार गया?, बोटोक्स सर्जरी की अफवाहों पर भड़कीं आलिया भट्ट, ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथ - ALIA BHATT

आलिया भट्ट का गुस्सा सातवें आसमान पर है. आलिया ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर ट्रोलर्स को खूब लताड़ लगाई है.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 25, 2024, 1:03 PM IST

मुंबई : आलिया भट्ट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आलिया भट्ट जो भी कहती हैं खुलकर कहती हैं. आलिया सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर देती हैं. इससे पता चलता है कि आलिया जितनी खुले दिलवाली हैं, उतनी हीं गलत बात पर खुलकर बोलने वाली भी हैं. आलिया भट्ट ने अब सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट से सनसनी मचा दी है. दरअसल, आलिया भट्ट ने उन लोगों की क्लास लगाई है, जिन्होंने उनके बोटोक्स सर्जरी वाली अफवाहें उड़ाई थीं. आलिया ने अपने नए पोस्ट में इन लोगों को जमकर लताड़ लगाई है.

Alia Bhatt Post
आलिया भट्ट का पोस्ट (Alia Bhatt Post IG Story)

आलिया भट्ट ने सुनाई खरी-खरी

आलिया ने आज अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है, कॉस्मेटिक सर्जरी या करेक्शन हर की किसी की अपनी च्वॉइस है, इसे जजमेंट करना बिल्कुल गलत है, शरीर आपका है और यह आपकी ही च्वॉइस है कि आप क्या करना चाहते हैं, अब इससे ज्यादा बेहूदापन क्या होगा, क्लिकबेट के लिए मेरे लिख दिया कि मेरी बोटोक्स सर्जरी फेल हो गई, मेरी मुस्कान को टेढ़ी बता रहे हैं, क्या मुझे लकवा मार गया है?, पता नहीं लोगों ने महिलाओं के प्रति यह क्या मजाक बना रखा है, बिना किसी की सबूत के मुझे पैरालाइज्ड बना दिया, एक बात लो इससे लोगों पर बुरा असर पड़ने वाला है, आपका तो कुछ जाएगा नहीं, लोग परेशान हो जाएंगे, मुझे समझ नहीं आता कि आप लोगों को ऐसा करके क्या मिलता है.

आलिया भट्ट का टूटा दिल

आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, महिलाओं को अलग ही सोच से आंका जाता है, उसे एक चीज माना जाता है, चेहरा, शरीर और उसकी पर्सनल लाइफ, इतना ही नहीं उसे उसके कर्व शरीर से भी ट्रोल किया जाता है, इंसान की सोच इससे ज्यादा और कितनी गिर सकती है, दुख वाली बात तो यह है कि कुछ महिलाएं भी इस तरह की बातें करती दिखती हैं, लेकिन फिर उस बात का क्या जिसमें कहते हैं जियो और जीने दो, आपको बता दूं हर किसी को महिला हो या पुरुष को अपनी च्वॉइस से जीने का अधिकार होता है.' अब आलिया भट्ट का यह पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें :

रणबीर को 'पापा भट्ट' कहकर बुलाती हैं राहा कपूर, 'जिगरा' एक्ट्रेस आलिया ने किए दिलचस्प खुलासे

रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' पर लग सकता है ताला?, आलिया भट्ट से जुड़ा है मामला, यहां जानें

दिव्या कुमार पर करण जौहर का तंज, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- महिला को मूर्ख कहना ठीक है?, यहां कोई राजा नहीं

मुंबई : आलिया भट्ट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आलिया भट्ट जो भी कहती हैं खुलकर कहती हैं. आलिया सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर देती हैं. इससे पता चलता है कि आलिया जितनी खुले दिलवाली हैं, उतनी हीं गलत बात पर खुलकर बोलने वाली भी हैं. आलिया भट्ट ने अब सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट से सनसनी मचा दी है. दरअसल, आलिया भट्ट ने उन लोगों की क्लास लगाई है, जिन्होंने उनके बोटोक्स सर्जरी वाली अफवाहें उड़ाई थीं. आलिया ने अपने नए पोस्ट में इन लोगों को जमकर लताड़ लगाई है.

Alia Bhatt Post
आलिया भट्ट का पोस्ट (Alia Bhatt Post IG Story)

आलिया भट्ट ने सुनाई खरी-खरी

आलिया ने आज अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है, कॉस्मेटिक सर्जरी या करेक्शन हर की किसी की अपनी च्वॉइस है, इसे जजमेंट करना बिल्कुल गलत है, शरीर आपका है और यह आपकी ही च्वॉइस है कि आप क्या करना चाहते हैं, अब इससे ज्यादा बेहूदापन क्या होगा, क्लिकबेट के लिए मेरे लिख दिया कि मेरी बोटोक्स सर्जरी फेल हो गई, मेरी मुस्कान को टेढ़ी बता रहे हैं, क्या मुझे लकवा मार गया है?, पता नहीं लोगों ने महिलाओं के प्रति यह क्या मजाक बना रखा है, बिना किसी की सबूत के मुझे पैरालाइज्ड बना दिया, एक बात लो इससे लोगों पर बुरा असर पड़ने वाला है, आपका तो कुछ जाएगा नहीं, लोग परेशान हो जाएंगे, मुझे समझ नहीं आता कि आप लोगों को ऐसा करके क्या मिलता है.

आलिया भट्ट का टूटा दिल

आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, महिलाओं को अलग ही सोच से आंका जाता है, उसे एक चीज माना जाता है, चेहरा, शरीर और उसकी पर्सनल लाइफ, इतना ही नहीं उसे उसके कर्व शरीर से भी ट्रोल किया जाता है, इंसान की सोच इससे ज्यादा और कितनी गिर सकती है, दुख वाली बात तो यह है कि कुछ महिलाएं भी इस तरह की बातें करती दिखती हैं, लेकिन फिर उस बात का क्या जिसमें कहते हैं जियो और जीने दो, आपको बता दूं हर किसी को महिला हो या पुरुष को अपनी च्वॉइस से जीने का अधिकार होता है.' अब आलिया भट्ट का यह पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें :

रणबीर को 'पापा भट्ट' कहकर बुलाती हैं राहा कपूर, 'जिगरा' एक्ट्रेस आलिया ने किए दिलचस्प खुलासे

रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' पर लग सकता है ताला?, आलिया भट्ट से जुड़ा है मामला, यहां जानें

दिव्या कुमार पर करण जौहर का तंज, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- महिला को मूर्ख कहना ठीक है?, यहां कोई राजा नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.