मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट से सनसनी मचा दी. दरअसल, आलिया भट्ट ने उन लोगों की क्लास लगाई है, जिन्होंने उनके बोटोक्स सर्जरी करवाने की अफवाहें उड़ाई थीं. आलिया ने अपने नए पोस्ट में इन लोगों को जमकर लताड़ लगाई. लेकिन आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस का प्लास्टिक सर्जरी पर ऐसा बयान या रिएक्शन आया है. इससे पहले भी ऐसा हुआ है वो भी कोई ओर नहीं बल्कि श्रीदेवी की तरफ से.
श्रीदेवी ने सर्जरी को लेकर दिया था ये जवाब
लीजेंडरी एक्ट्रेस और डांसर श्रीदेवी किसी पहचान की मोहताज नहीं. उन्होंने अपने टैलेंट से भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है. आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में श्रीदेवी राज करती हैं. दुर्भाग्य से कम उम्र में ही श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसा माना जाता है कि श्रीदेवी ने 29 प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. अब हाल ही में आलिया ने बोटोक्स करवाने की अफवाह उड़ाने पर ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं श्रीदेवी के बारे में जिनसे एक इंटरव्यू में इसी बारे में सवाल किया गया था.
दरअसल एक पुराने इंटरव्यू में जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या आपने सर्जरी इंजेक्शन लिए हैं इस पर श्रीदेवी हंसते हुए जवाब दिया- नहीं. जिसके बाद रिपोर्टर ने दूसरा सवाल पूछा लेकिन श्रीदेवी उसे ठीक से सुन नहीं पाई. तब उन्होंने कहा- माफ कीजिए मैं इंजेक्शन वाले सवाल से बाहर नहीं आ पाई हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा मैं इस पर कैसे रिएक्ट करुं. तब रिपोर्टर ने कहा-चिंता मत कीजिए मैं आपसे वो सवाल नहीं पुछूंगी.
आलिया ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़
दरअसल प्लास्टिक सर्जरी कोई नई बात नहीं है. अक्सर एक्ट्रेसेस अपने फीचर्स शार्प करने और अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी, बोटोक्स का सहारा लेती हैं. लेकिन जब भी उनसे इस बारे में पूछा जाता है तो वे अक्सर इसका जवाब देने में हिचकिचाती हैं या फिर वे चिढ़ जाती हैं. इस बार आलिया ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपना गुस्सा निकाला. उन्होंनें लिखा- कॉस्मेटिक सर्जरी या करेक्शन हर की किसी की अपनी च्वॉइस है, इसे जजमेंट करना बिल्कुल गलत है, शरीर आपका है और यह आपकी ही च्वॉइस है कि आप क्या करना चाहते हैं, अब इससे ज्यादा बेहूदापन क्या होगा, क्लिकबेट के लिए मेरे लिख दिया कि मेरी बोटोक्स सर्जरी फेल हो गई, मेरी मुस्कान को टेढ़ी बता रहे हैं, क्या मुझे लकवा मार गया है?, पता नहीं लोगों ने महिलाओं के प्रति यह क्या मजाक बना रखा है, बिना किसी की सबूत के मुझे पैरालाइज्ड बना दिया, एक बात लो इससे लोगों पर बुरा असर पड़ने वाला है, आपका तो कुछ जाएगा नहीं, लोग परेशान हो जाएंगे, मुझे समझ नहीं आता कि आप लोगों को ऐसा करके क्या मिलता है.
आपको बता दें श्रीदेवी की 2018 में सिर्फ 54 साल की उम्र में मौत हो गई थी. वहीं आलिया की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म जिगरा है जिसे वासन बाला ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इसमें वेदांग रैना ने भी अहम रोल प्ले किया है.