लॉस एंजिलेस : 96वें ऑस्कर्स अवार्ड्स का काउंटडाउन शुरू होने वाला है. ऑस्कर्स अवार्ड्स का आगामी 10 मार्च 2024 को लाइव प्रसारण होगा और भारत में इसे 11 मार्च की सुबह 5 बजे से लाइव देखा जाएगा. ऐसे में सिनेमा के इस सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ऑस्कर अकेडमी ने अपने पहले राउंड के प्रजेंटर के नाम का खुलासा कर दिया है. आज 27 फरवरी को ऑस्कर अवार्ड्स 2024 के पहले राउंड के प्रजेंटर में 'स्पाइडरमैन' फेम एक्ट्रेस जेंडाया, मिशेल फीफर, ऑस्कर विनर निकोलस केग और अल पचीनो का नाम सामने आया है.
जेंडाया, मिशेल फीफर, ऑस्कर विनर निकोलस केग और अल पचीनो के साथ-साथ ऑस्कर अवार्ड्स के पहले राउंड के प्रजेंटर में महेरशाला अली, जैमी ली कुर्तिस, फ्रेंडन फ्रेसर, जेसिका लेंज, मैथ्यू मैग्कग्ने, लुपिता न्योगो, की हूई क्वॉन, सैम रॉकवैल, मिशेल यिहो का नाम शामिल है. बता दें, पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बतौर प्रजेंटर ऑस्कर्स अवार्ड्स में देखा गया था.
96वें ऑस्कर्स अवार्ड्स का होस्ट
वहीं, 96वें ऑस्कर्स अवार्ड्स को पॉपुलर होस्ट जिम्मी किमेल होस्ट करने जा रहे हैं. जिम्मी तीन साल बाद फिर ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को होस्ट करते दिखेंगे. 96वें अकेडमी अवार्ड्स को राज कपूर, मोली, मैक नियरने और कैटी मुलान प्रोड्यूस कर रहे हैं
किसे मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
बता दें, बीती 23 जनवरी को ऑस्कर्स नॉमिनेशन का एलान किया गया था. 96वें ऑस्कर अवार्ड्स में सबसे ज्यादा क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर (13) नॉमिनेशन मिले हैं, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर की कैटेगरी भी शामिल है.
वहीं, इंडियन बोर्न कनाडाई फिल्ममेकर निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' को बेस्ट डॉक्मयूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
ये भी पढ़ें : ऑस्कर 2024: बेस्ट फिल्म अवॉर्ड्स के लिए इन 10 फिल्मों में होगी टक्कर, जानें इन सभी के नाम |