हैदराबाद : अक्षय कुमार अपनी पिछली एक्शन फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' की फ्लॉप के बाद अब फिल्म 'सरफिरा' लेकर आए हैं, जो आम आदमी के हवाई सफर के सपने को एक रुपये में पूरा करेगी. फिल्म 'सरफिरा' अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इससे पहले आज 18 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अक्षय कुमार एक खास और अहम रोल करने जा रहे हैं. फिल्म 'सरफिरा' साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरू' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. खुद सूर्या अपनी स्टार वाइफ ज्योतिका के साथ फिल्म 'सरफिरा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 'सरफिरा' में सूर्या और ज्योतिका की भी खास झलक देखने को मिलेगी.
शानदार है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म सरफिरा की कहानी काफी प्रेरित करने वाली है. सरफिरा के 2.30 मिनट के ट्रेलर ने अक्षय कुमार के फैंस को एक बार फिर उनकी ओर अट्रैक्ट किया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार एक ऐसी एयरलाइंस कंपनी बनाना चाहते हैं, जो एक रुपये में लोगों को हवाई सफर कराने का मौका देगी. हालांकि, अक्षय कुमार लोगों के इस सपने पूरा करने के लिए कई मुश्किलों से लड़ते भी नजर आएंगे. फिल्म में परेश रावल का अहम रोल है.
वह फिल्म में देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी के मालिक हैं. वहीं, अक्षय कुमार एक्टर परेश रावल के सामने अपनी एयरलाइंस कंपनी बनाने का प्रस्ताव रखते हैं, लेकिन परेश रावल अपने बिजनेस माइंड से अक्षय कुमार का यह सपना चूर-चूर कर देते हैं. क्या फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार गरीब लोगों के हवाई सफर के सपने को पूरा कर पाएंगे या नहीं, ये तो थिएटर जाकर ही पता चलेगा.
बता दें, फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया है और फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान को उनकी पत्नी के रोल में देखा जाएगा.
|