नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एयरपोर्ट के पास बन रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है. इस बीच अपडेट देते हुए अधिकारियों ने बताया कि फिल्म सिटी को लेकर टी-सीरीज, अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनियों के साथ ही कुल चार लोगों को एंट्री दे दी गई है. इन बोली लगाने वालों ने नोएडा में बन रहे फिल्म सिटी के संभावित डेवलपर के रूप में अंतिम दौर में प्रवेश कर लिया है.
बता दें कि सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, बोनी कपूर समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और फिल्म मेकर के सी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के सामने प्रोजेक्ट के लिए प्रेजेंटेशन दिया. परियोजना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सभी चार बोलीदाताओं ने तकनीकी आधार पर प्रवेश पा लिया है और अब इंटरनेशनल फिल्म सिटी कंसेशनायर या डेवलपर के लिए वित्तीय बोली 30 जनवरी को दोपहर ढाई बजे लगेगी.
अधिकारियों ने कहा कि 'सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड की ओर से अक्षय कुमार डिजिटल रूप से शामिल हुए, जबकि बेव्यू प्रोजेक्ट्स से जुड़े बोनी कपूर, ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ऑफिस में मौजूद थे'. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना फिल्म सिटी नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे से लगी 1,000 एकड़ भूमि पर फैली इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में की गई है. यह प्रोजेक्ट आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थित है.