ETV Bharat / entertainment

पत्नी ट्विंकल खन्ना के आगे खुद को 'गधा' मानते हैं अक्षय कुमार, बोले- वह ज्यादा दिमाग वाली हैं - Akshay Kumar - AKSHAY KUMAR

Akshay Kumar : अक्षय कुमार ने एक शो में खुद को पत्नी के आगे गधा मान रखा है और एक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी दिमाग वाली है. जानिए खिलाड़ी ने ऐसा क्यों कहा?

Akshay Kumar
अक्षय कुमार (Twinkle Khanna- Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 10:27 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से भी चर्चा में बने रहते हैं. अक्षय ने हाल ही में अपनी फैमिली को लेकर खुलकर बात की थी. एक्टर ने अपनी एजुकेटेड पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ के पुल भी बांधे. साथ ही बताया है कि एक्टर की पत्नी की हार्ड वर्किंग और इंटेलिजेंट हैं.

अक्षय कुमार ने खुद को बताया गधा

दरअसल, पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के शो धवन करेंगे में अक्षय कुमार ने दस्तक दी थी. इस दौरान एक्टर ने क्रिकेटर से खुलकर बात की. अक्षय ने कहा, मेरी बेटी को दिमाग मेरी पत्नी से मिलता है, मैं तो एक अनपढ़ इंसान हूं, मैं गधा मजदूरी करता हूं और वह दिमाग वाली हैं.

अक्षय कुमार ने इस शो में आगे अपनी पत्नी की तारीफ भी की. अक्षय कुमार ने बताया, मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से हुई है, मैं इसलिए भी खुशनसीब हूं कि मेरी पत्नी पढ़ी लिखी और एक अच्छी मां हैं, अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल जाए तो समझों लाइफ सेट है, मैं तो काम पर जाता हूं और वह अकेले बच्चों के साथ पूरा घर संभालती हैं, मुझे इस बात की खुशी है कि ट्विंकल का लाइफ को देखने का नजरिया अलग ही है, यकीन मानों वह 50 साल की हैं और आज भी पढ़नें जाती हैं, वह अब मास्टर करने के बाद पीएचडी की डिग्री ले रही हैं'.

खिलाड़ी ने आगे बताया कि जब भी मैं लंदन जाता हूं तो अपनी बेटी को स्कूल और बेटे को कॉलेज छोड़ता हूं और फिर आखिर में अपनी पत्नी को कॉलेज छोड़ता हूं और फिर पूरे दिन एक 'अनपढ़' की तरह क्रिकेट का मजा लेता हूं'. गौरतलब है कि ट्विंकल ने हाल ही में लंदन यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर की पढ़ाई की है.

बता दें, अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और अब अक्षय कुमार की जुलाई में फिल्म सरफिरा रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : WATCH : कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को टक्कर देगा क्रिकेट के 'गब्बर' का ये शो?, अक्षय समेत दिखेंगे ये सेलेब्स गेस्ट - Shikhar Dhawan Chat Show

शिखर धवन के शो में अक्षय और पंत समेत इन हस्तियों का दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव - Shikhar Dhawan


मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से भी चर्चा में बने रहते हैं. अक्षय ने हाल ही में अपनी फैमिली को लेकर खुलकर बात की थी. एक्टर ने अपनी एजुकेटेड पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ के पुल भी बांधे. साथ ही बताया है कि एक्टर की पत्नी की हार्ड वर्किंग और इंटेलिजेंट हैं.

अक्षय कुमार ने खुद को बताया गधा

दरअसल, पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के शो धवन करेंगे में अक्षय कुमार ने दस्तक दी थी. इस दौरान एक्टर ने क्रिकेटर से खुलकर बात की. अक्षय ने कहा, मेरी बेटी को दिमाग मेरी पत्नी से मिलता है, मैं तो एक अनपढ़ इंसान हूं, मैं गधा मजदूरी करता हूं और वह दिमाग वाली हैं.

अक्षय कुमार ने इस शो में आगे अपनी पत्नी की तारीफ भी की. अक्षय कुमार ने बताया, मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से हुई है, मैं इसलिए भी खुशनसीब हूं कि मेरी पत्नी पढ़ी लिखी और एक अच्छी मां हैं, अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल जाए तो समझों लाइफ सेट है, मैं तो काम पर जाता हूं और वह अकेले बच्चों के साथ पूरा घर संभालती हैं, मुझे इस बात की खुशी है कि ट्विंकल का लाइफ को देखने का नजरिया अलग ही है, यकीन मानों वह 50 साल की हैं और आज भी पढ़नें जाती हैं, वह अब मास्टर करने के बाद पीएचडी की डिग्री ले रही हैं'.

खिलाड़ी ने आगे बताया कि जब भी मैं लंदन जाता हूं तो अपनी बेटी को स्कूल और बेटे को कॉलेज छोड़ता हूं और फिर आखिर में अपनी पत्नी को कॉलेज छोड़ता हूं और फिर पूरे दिन एक 'अनपढ़' की तरह क्रिकेट का मजा लेता हूं'. गौरतलब है कि ट्विंकल ने हाल ही में लंदन यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर की पढ़ाई की है.

बता दें, अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और अब अक्षय कुमार की जुलाई में फिल्म सरफिरा रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : WATCH : कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को टक्कर देगा क्रिकेट के 'गब्बर' का ये शो?, अक्षय समेत दिखेंगे ये सेलेब्स गेस्ट - Shikhar Dhawan Chat Show

शिखर धवन के शो में अक्षय और पंत समेत इन हस्तियों का दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव - Shikhar Dhawan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.