मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्म का एलान कर रहे हैं. फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज के लिए तैयार खड़ी है और इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने फैंस को एक और गुडन्यूज दे दी है. अक्षय कुमार ने आज 13 फरवरी को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म, जोकि साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है, के टाइटल 'सरफिरा' का एलान कर दिया है. साथ एक्टर ने फिल्म 'सरफिरा' का एक टीजर भी जारी किया है. इस टीजर में अक्षय कुमार फर्स्ट लुक भी नजर आ रहा है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है.
कौन हैं फिल्म का डायरेक्टर
साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' बनाने वालीं नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर सुधा कोंगरा प्रसाद ने ही सरफिरा को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट, बेबी, जय भीम (सर्या), ओएमजी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाने वाले मेकर्स अरुण भाटिया (कैप ऑफ गुड फिल्म्स), सूर्या और ज्याोतिका (2डी एंटरटेनमेंट), विक्रम मल्होत्रा (अबुदंतिया एंटरटेनमेंट) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म जीवी प्रकाश कुमार का म्यूजिक होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, अक्षय कुमार का सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक प्रोजेक्ट लंबे समय से चर्चा में था. आखिर अक्षय कुमार के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और अब फिल्म 12 जुलाई 2024 में ही रिलीज होने जा रही है.
फिल्म की स्टारकास्ट
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में परेश रावल, राधिका मदान, सीमा बिस्वास लीड रोल में होंगे और वहीं फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका और सूर्या (पति-पत्नी) स्पेशल रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार का गाना 'शंभू' रिलीज, 'खिलाड़ी' ने महादेव बनकर अपनी आवाज में लगाए ऊंचे सुर |