मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे भूल भुलैया के निर्देशक अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. हलचल, प्यार तो होना ही था और दीवानगी के बाद यह अजय के साथ बज्मी की चौथी फिल्म होगी. नाम के मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट की. पहले माना जा रहा था कि फिल्म 2022 में रिलीज होगी. हालांकि, कई बार टलने के बाद, फिल्म अब 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.
स्विटजरलैंड में हुई फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नाम' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए यात्रा पर निकल पड़ता है. फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में हुई है. इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन उन्होंने पीछे हटकर अपनी जगह समीरा रेड्डी को ले लिया. नाम में भूमिका चावला भी हैं. इस फिल्म का निर्माण अनिल रूंगटा ने किया है. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- अजय देवगन - अनीस बज्मी: 'नाम' 22 नवंबर को रिलीज होगी, अनाउंसमेंट पोस्टर लॉन्च, अजय देवगन स्टारर और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित - 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस बीच, अनीस बज्मी अपनी अगली फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म की टक्कर की रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन से होगी. जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ जैसी शानदार कलाकारों की टोली है.