ETV Bharat / entertainment

'अब चिट्ठी नहीं आएगी', पंकज उधास के निधन पर अनुपम खेर का छलका दर्द, अजय और जॉन बोले- आप..

Veteran Gazal Singer Pankaj Udhas Demise : बीती 26 जनवरी को वेटरन गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया था. वहीं, बीती रात कई स्टार्स ने सिंगर को नम आंखों से याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है.

पंकज उधास
पंकज उधास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 10:14 AM IST

मुंबई : मशहूर गजल गायक पंकज उधास अपने चाहनेवालों के उदास कर गए हैं. वेटरन सिंगर का बीती 26 फरवरी को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. इस दुखद खबर को पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पंकज उधास के निधन की खबर से बी-टाउन और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी और कांग्रेंस समेत देश की कई पार्टियों ने शोक व्यक्त कर दुख जताया. अब बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन, जॉन अब्राहम और अनुपम खेर समेत इन बी-टाउन स्टार्स ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

अनुपम खेर टूट चुके हैं

पंकज उधास जी, क्यों छोड़कर जाते हैं ऐसे लोग, रोज नहीं मिल पाते ऐसे लोगों से, लेकिन जब-जब मिलते हैं तो उनकी यादें इतनी खूबसूरत होती हैं, जब पता चलता है कि वो नहीं दुनिया में तो वह सारी यादें फ्लैश बैक में स्लो मोशन में आती हैं, जो दिल पर पूरी तरह से जम जाती हैं, वो एक शानदार कलाकार थे और उनके गाने भी खूबसूरत हैं और वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे, ग्रेट सिंगर अब चिट्ठी नहीं आएगी, इस गाने को कई बार सुना बहुत सुकून मिलता था, उनके साथ मैं लंबी-लंबी फ्लाइट की है, कभी लंदन तो कभी अमेरिका, वह गुड पर्सन थे, ऐसा नहीं होना चाहिए, जब आपके साथी जाते हैं तो अकेलापन महसूस होता है, हमेशा आपको मिस करेंगे, ऊपर जाकर महफिल जमाइए, मेरे फादर या सतीश मिले तो उन्हें जरूर सुनाना है, वो आपके फैंस हैं, मैं बहुत उदास हूं.

आप मेरे मेंटर हैं- जॉन

वहीं, बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने गाने 'यू मेरे खत का जवाब आया' की एक झलक पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जॉन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, आपने मुझे उस वक्त सहारा दिया जब मैं नया-नया था, आप मेरे मेंटर हो कई माएनों में, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, हमेशा मिस करूंगा'.

अजय देवगन

पंकज उधास के निधन से दुखी एक्टर अजय देवगन ने भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी है. अजय ने लिखा है, मैंने आपके कई गीत सुने, जिन्होंने मन को शांति दी, आपके मिस करेंगे'.

ये भी पढ़ें :

पंकज उधास के निधन से टूटे सिंगर सोनू निगम, इन सेलेब्स को भी लगा सदमा, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

अरे आहिस्ता...हर दिलों को सुकून देती थी पंकज उधास की आवाज, गजल से किया दिलों पर राज, यहां सुनिये

'खून के रिश्ते तोड़ गया तू, आंख में आंसू छोड़ गया तू', ऐसी है 'पद्मश्री' पंकज उधास के जन्म से लेकर अंत तक की कहानी

मुंबई : मशहूर गजल गायक पंकज उधास अपने चाहनेवालों के उदास कर गए हैं. वेटरन सिंगर का बीती 26 फरवरी को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. इस दुखद खबर को पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पंकज उधास के निधन की खबर से बी-टाउन और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी और कांग्रेंस समेत देश की कई पार्टियों ने शोक व्यक्त कर दुख जताया. अब बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन, जॉन अब्राहम और अनुपम खेर समेत इन बी-टाउन स्टार्स ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

अनुपम खेर टूट चुके हैं

पंकज उधास जी, क्यों छोड़कर जाते हैं ऐसे लोग, रोज नहीं मिल पाते ऐसे लोगों से, लेकिन जब-जब मिलते हैं तो उनकी यादें इतनी खूबसूरत होती हैं, जब पता चलता है कि वो नहीं दुनिया में तो वह सारी यादें फ्लैश बैक में स्लो मोशन में आती हैं, जो दिल पर पूरी तरह से जम जाती हैं, वो एक शानदार कलाकार थे और उनके गाने भी खूबसूरत हैं और वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे, ग्रेट सिंगर अब चिट्ठी नहीं आएगी, इस गाने को कई बार सुना बहुत सुकून मिलता था, उनके साथ मैं लंबी-लंबी फ्लाइट की है, कभी लंदन तो कभी अमेरिका, वह गुड पर्सन थे, ऐसा नहीं होना चाहिए, जब आपके साथी जाते हैं तो अकेलापन महसूस होता है, हमेशा आपको मिस करेंगे, ऊपर जाकर महफिल जमाइए, मेरे फादर या सतीश मिले तो उन्हें जरूर सुनाना है, वो आपके फैंस हैं, मैं बहुत उदास हूं.

आप मेरे मेंटर हैं- जॉन

वहीं, बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने गाने 'यू मेरे खत का जवाब आया' की एक झलक पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जॉन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, आपने मुझे उस वक्त सहारा दिया जब मैं नया-नया था, आप मेरे मेंटर हो कई माएनों में, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, हमेशा मिस करूंगा'.

अजय देवगन

पंकज उधास के निधन से दुखी एक्टर अजय देवगन ने भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी है. अजय ने लिखा है, मैंने आपके कई गीत सुने, जिन्होंने मन को शांति दी, आपके मिस करेंगे'.

ये भी पढ़ें :

पंकज उधास के निधन से टूटे सिंगर सोनू निगम, इन सेलेब्स को भी लगा सदमा, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

अरे आहिस्ता...हर दिलों को सुकून देती थी पंकज उधास की आवाज, गजल से किया दिलों पर राज, यहां सुनिये

'खून के रिश्ते तोड़ गया तू, आंख में आंसू छोड़ गया तू', ऐसी है 'पद्मश्री' पंकज उधास के जन्म से लेकर अंत तक की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.