ETV Bharat / entertainment

WATCH : सलमान के लिए गाना गा रही थीं ऐश्वर्या?, इंटरनेट पर वीडियो वायरल, फैंस बोले- ये कितनी ऑसम है - Salman Khan and Aishwarya Rai - SALMAN KHAN AND AISHWARYA RAI

Aishwarya Rai Singing Video VIRAL : ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान खान के सामने गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस वक्त वायरल हो रहा है, जब ऐश्वर्या राय बच्चन का अमिताभ बच्चन की फैमिली से हाल ही में अलगाव जगजाहिर हुआ था.

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 11:37 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते कई समय से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के बारे में कई यूजर्स ने तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ये बातें उस वक्त ज्यादा बनने लगी थी, जब हाल ही में अभिषेक ने एक तलाक पोस्ट को लाइक किया था. इससे पहले अभिषेक और ऐश के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ा था, जब इस स्टार जोड़ी को अनंत-राधिका की शादी में अलग-अलग देखा गया था. इसके बाद से अभिषेक और ऐश के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, ऐसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सामने गाना गा रही हैं.

ऐश ने गाया सलमान के सामने गाना

इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपनी ही फिल्म और प्यार हो गया (1997) का रोमांटिक सॉन्ग 'मेरी सांसों में बसा है' स्टेज पर गा रही हैं. वहीं, सलमान खान फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ बैठे हुए हैं. सलमान खान के दाईं तरफ मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी बैठे हुए हैं. ऐश इस गाने को गाने के दौरान काफी नर्वस थी और उन्होंने ऐसा कहा भी है.

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

यह वीडियो बीती 25 जुलाई को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में सलमान खान और ऐश्वर्या राय को साथ में देख एक यूजर ने लिखा है, भाई मस्त है'. एक और लिखता है, वाउ,पुरानी यादें. वहीं, इस पूर्व कपल का एक और फैन लिखता है, दोनों बेहद मस्त हैं'. वहीं, कई फैंस तो ऐश की सिंगिंग की तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन लिखा है, इनकी आवाज दिल को छूती है'. एक अन्य फैन लिखता है, हाय कितना प्यारा गाती हो'. एक ने लिखा है, यार ये कितनी ऑसम है'.

ये भी पढे़ं :

सलमान खान ने सेलिब्रेट किया रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीर - Salman Khan


जहीर-सोनाक्षी को एक करने में था सलमान खान का हाथ, यहां हुई थी कपल की पहली मुलाकात - Zaheer Sonakshi at Salman House


मुंबई : बॉलीवुड के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते कई समय से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के बारे में कई यूजर्स ने तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ये बातें उस वक्त ज्यादा बनने लगी थी, जब हाल ही में अभिषेक ने एक तलाक पोस्ट को लाइक किया था. इससे पहले अभिषेक और ऐश के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ा था, जब इस स्टार जोड़ी को अनंत-राधिका की शादी में अलग-अलग देखा गया था. इसके बाद से अभिषेक और ऐश के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, ऐसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सामने गाना गा रही हैं.

ऐश ने गाया सलमान के सामने गाना

इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपनी ही फिल्म और प्यार हो गया (1997) का रोमांटिक सॉन्ग 'मेरी सांसों में बसा है' स्टेज पर गा रही हैं. वहीं, सलमान खान फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ बैठे हुए हैं. सलमान खान के दाईं तरफ मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी बैठे हुए हैं. ऐश इस गाने को गाने के दौरान काफी नर्वस थी और उन्होंने ऐसा कहा भी है.

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

यह वीडियो बीती 25 जुलाई को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में सलमान खान और ऐश्वर्या राय को साथ में देख एक यूजर ने लिखा है, भाई मस्त है'. एक और लिखता है, वाउ,पुरानी यादें. वहीं, इस पूर्व कपल का एक और फैन लिखता है, दोनों बेहद मस्त हैं'. वहीं, कई फैंस तो ऐश की सिंगिंग की तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन लिखा है, इनकी आवाज दिल को छूती है'. एक अन्य फैन लिखता है, हाय कितना प्यारा गाती हो'. एक ने लिखा है, यार ये कितनी ऑसम है'.

ये भी पढे़ं :

सलमान खान ने सेलिब्रेट किया रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीर - Salman Khan


जहीर-सोनाक्षी को एक करने में था सलमान खान का हाथ, यहां हुई थी कपल की पहली मुलाकात - Zaheer Sonakshi at Salman House


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.