ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 गईं ऐश्वर्या राय ने किया उर्फी जावेद को कॉपी?, 3D बटरफ्लाई गाउन में दिखीं एक्ट्रेस - Aishwarya Rai - AISHWARYA RAI

Aishwarya Rai 3D butterfly Gown : ऐश्वर्या राय इस वक्त कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपना जलवा दिखा रही हैं. यहां एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद के 3D बटरफ्लाई गाउन के जैसे दिखने वाला गाउन पहना है. देखें

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय (IMAGE- AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 9:45 AM IST

मुंबई : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है. ऐश बीते कई साल से कान्स में अपनी खूबसूरती बिखेर रही हैं. बीते साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय को कान्स के रेड कार्पेट पर चलते हुए देखा गया है. यहां ऐश्वर्या राय ने ब्लैक गोल्ड कंट्रास्ट में बटरफ्लाई गाउन पहना, जो इंटरनेट सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद के बटरफ्लाई गाउन की याद दिलाता है.

कैसा है ऐश का गाउन

ऐश्वर्या राय ने यहां फाल्गुनी शैन पीकॉक के फ्लोर टच गाउन में अपना जलवा दिखाया है. ऐश के चेहरे पर सॉफ्ट मेकअप अप्लाई किया गया है. ऐश के गाउन की बात करें इसमें ब्लैक कलर के गाउन पर व्हाइट और गोल्डन रंग से मैच किया है. इससे पहले यह 3डी बटरफ्लाई गाउन को उर्फी जावेद ने मुंबई में पहना था.

उर्फी जावेद का निकला कॉपी

उर्फी जावेद का गाउन ब्लैक रंग का था और उस पर ग्रीन रंग की 3डी बटरफ्लाई लगी हुई थीं. ऐसे में ऐशवर्या राय का गाउन उर्फी जावेद के गाउन की याद दिलाता है. उर्फी ने यह गाउन बीती 2 मई को पहना था. बता दें, ऐश्वर्या को यहां मेगालोपोलिस के प्रीमियर पर देखा गया था. ऐश बीती 16 मई को अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग कान्स पहुंची थीं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था.

बता दें, ऐशवर्या राय के दाहिने हाथ में व्हाइट रंग का प्लास्टर लगा हुआ है और फैंस इस बात से चिंतित है कि आखिर ऐश को यह चोट कब और कैसे लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश की अपने ससुराल में बात कुछ ठीक नहीं चल रही है. ऐश को बी-टाउन इवेंट में बच्चन फैमिली से कटते हुए देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :

Cannes 2024: भारत पवेलियन में होगा गोवा में होने वाले IFFI का ट्रेलर लॉन्च, रिची मेहता ने गिनाईं भारतीय सिनेमा की खूबियां - Cannes Film Festival 2024


ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स में हुआ जोरदार स्वागत, बेटी आराध्या भी पहुंची साथ - Aishwarya Rai At Cannes 2024


मुंबई : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है. ऐश बीते कई साल से कान्स में अपनी खूबसूरती बिखेर रही हैं. बीते साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय को कान्स के रेड कार्पेट पर चलते हुए देखा गया है. यहां ऐश्वर्या राय ने ब्लैक गोल्ड कंट्रास्ट में बटरफ्लाई गाउन पहना, जो इंटरनेट सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद के बटरफ्लाई गाउन की याद दिलाता है.

कैसा है ऐश का गाउन

ऐश्वर्या राय ने यहां फाल्गुनी शैन पीकॉक के फ्लोर टच गाउन में अपना जलवा दिखाया है. ऐश के चेहरे पर सॉफ्ट मेकअप अप्लाई किया गया है. ऐश के गाउन की बात करें इसमें ब्लैक कलर के गाउन पर व्हाइट और गोल्डन रंग से मैच किया है. इससे पहले यह 3डी बटरफ्लाई गाउन को उर्फी जावेद ने मुंबई में पहना था.

उर्फी जावेद का निकला कॉपी

उर्फी जावेद का गाउन ब्लैक रंग का था और उस पर ग्रीन रंग की 3डी बटरफ्लाई लगी हुई थीं. ऐसे में ऐशवर्या राय का गाउन उर्फी जावेद के गाउन की याद दिलाता है. उर्फी ने यह गाउन बीती 2 मई को पहना था. बता दें, ऐश्वर्या को यहां मेगालोपोलिस के प्रीमियर पर देखा गया था. ऐश बीती 16 मई को अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग कान्स पहुंची थीं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था.

बता दें, ऐशवर्या राय के दाहिने हाथ में व्हाइट रंग का प्लास्टर लगा हुआ है और फैंस इस बात से चिंतित है कि आखिर ऐश को यह चोट कब और कैसे लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश की अपने ससुराल में बात कुछ ठीक नहीं चल रही है. ऐश को बी-टाउन इवेंट में बच्चन फैमिली से कटते हुए देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :

Cannes 2024: भारत पवेलियन में होगा गोवा में होने वाले IFFI का ट्रेलर लॉन्च, रिची मेहता ने गिनाईं भारतीय सिनेमा की खूबियां - Cannes Film Festival 2024


ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स में हुआ जोरदार स्वागत, बेटी आराध्या भी पहुंची साथ - Aishwarya Rai At Cannes 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.