हैदराबाद: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने राजस्थान के अलीला किला बिशनगढ़ पैलेस में दूसरी बार शादी की. इस बार न्यूलीवेड कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कुछ खास हस्तियां भी शामिल हुई थी. न्यूलीवेड कपल की शादी से कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जिसमें मशहूर कोरियोग्राफर-फिल्म मेकर फराह खान, मलाइका अरोड़ा और कई अन्य लोग शामिल हैं, जो जोड़े के इस खास दिन का भरपूर आनंद लेते हैं.
बीते गुरुवार (28 नवंबर) को मशहूर फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी के जश्न की कई तस्वीरें और कुछ स्पेशल वीडियो पोस्ट किए हैं. पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने पावर कपल के साथ पोज दिया. अगली स्लाइड में न्यूलीवेड कपल हुमा कुरैशी और फराह खान शाहरुख खान-मलाइका के फेमस गाने छैय्या छैय्या पर दिल खोलकर डांस करती नजर आईं.
न्यूलीवेड के तस्वीरों और वीडियो के इस सीरीज में साउथ स्टार दुलकर सलमान भी नजर आए हैं. वह गौरव गुप्ता के साथ पोज देते दिखे हैं. अन्य झलकियों में मलाइका अरोड़ा को भी इस उत्सव का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में, हीरामंडी एक्ट्रेस ने अपने एथनिक बेस्ट ड्रेस में अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती दिखी हैं.
मलाइका ने कपल संग शेयर की फोटो
वहीं मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम स्टोरी पर अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ संग की तस्वीर पोस्ट की है. पिंक कलर की साड़ी में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह कपल के साथ हंसी-खुशी पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में 'सुंदरियां' लिखा है.
कुछ दिन पहले ही अदिति और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास दिन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, 'जिंदगी में सबसे अच्छी चीज एक-दूसरे को थामे रखना है'. बता दें, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इससे पहले 16 सितंबर को वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में एक पारंपरिक साउथ इंडियन के रीति-रिवाज के साथ शादी किया था.