ETV Bharat / entertainment

कब और कहां होगी अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ की शादी, 'हीरामंडी' एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा - Aditi Rao Hydari and Siddharth - ADITI RAO HYDARI AND SIDDHARTH

Aditi Rao Hydari : हीरामंडी फेम एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने मंगेतर सिद्धार्थ से शादी करने जा रही हैं. अदिति ने अब अपनी वेडिंग वेन्यू को लेकर खुलासा किया है और साथ ही सिद्धार्थ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था, इसका खुलासा किया है.

Aditi Rao Hydari
अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 30, 2024, 3:29 PM IST

हैदराबाद: सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में हीरामंडी एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था. अदिति ने खुलासा किया कि सिद्धार्थ ने उन्हें उस स्कूल में प्रपोज किया जिसे उनकी मां दादी ने बनाया था. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी शादी के वेन्यू का भी खुलासा किया है. बता दें, सिद्धार्थ और अदिति ने बिना किसी शोर-शराबे के एक मंदिर में इस साल शादी रचाई थी.

एक इंटरव्यू में अदिति राव हैदरी ने खुलासा किया है सिद्धार्थ और वह एक साल से भी ज्यादा समय से साथ में थे, वह अपने घुटनों के बल बैठेगा, लेकिन प्रपोज नहीं करेगा. बजाय इसके वह अपने जूतों के फीते बांधने लगेगा. अदिति को याद आया कि जब सिद्धार्थ ने वास्तव में उन्हें प्रपोज किया था तो वह कितने थॉटफुल थे. अदिति ने कहा, मैं अपनी नानी के बेहद करीब थी, जो कुछ साल पहले हमें छोड़कर चली गईं, उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था, एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे इस स्कूल को देखने के लिए कहा, यह जानते हुए कि मैं अपनी नानी के कितनी करीब थी.

अदिति ने आगे बताया, सिद्धार्थ इस साल मार्च में मुझे स्कूल ले गए और ठीक उस जगह पर जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था, वह अपने घुटनों को बल बैठे, मैं उनसे पूछा. अब आपको क्या खो गया?, क्या जूते के फीते खुल गये हैं? वो कहते रहे अड्डू, मुझे सुनो, और फिर उन्होंने मुझे प्रपोज कर दिया, सिद्धार्थ ने कहा कि वह मुझे दिल में जगह देना चाहता है'.

कब हुई थी अदिति की सिद्धार्थ से मुलाकात ?

बता दें, साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म महा संमुद्रम के सेट पर अदिति और सिद्धार्थ पहली बार मिले थे. एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने उनसे कहा हैलो ब्यूटीफुल गर्ल. हालांकि जब कोई अचानक ऐसा बोलता है तो वो सही नहीं होता है, लेकिन उनका कहा दिल को छू गया, दिन के अंत तक मैं उसकी हो चुकी थी और सेट पर अफरातफरी मच चुकी थी, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि शूटिंग के बाकी समय में मैं और मेरी टीम अपने रसोइये से हर दिन घी वाली इडली बनवाएं'.

कब और कहां शादी करने जा रहा कपल?

एक्ट्रेस ने शादी के सवाल पर ज्यादा घुमा फिराकर कुछ नहीं कहा. एक्ट्रेस ने बताया कि वह और सिद्धार्थ 400 साल पुराने वानपार्थी के एक मंदिर में अगले साल शादी करेंगे, जो मेरे परिवार के लिए बहुत अहमियत रखता है, वानपार्थी तेलंगाना का एक कस्बा है. बता दें, वानपार्थी स्थित श्रीरंगापुरम मंदिर में कपल ने सगाई की थी.

ये भी पढे़ं :

सिद्धार्थ-अदिति ने मंदिर जाकर गुपचुप रचा ली शादी, फैंस कर रहे वेडिंग तस्वीरों का इंतजार - Aditi Rao Hydari and Siddharth


शादी नहीं सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने की सगाई, रिंग की फोटो शेयर कर कपल ने किया कंफर्म - Aditi Rao Hydari and Siddharth


हैदराबाद: सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में हीरामंडी एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था. अदिति ने खुलासा किया कि सिद्धार्थ ने उन्हें उस स्कूल में प्रपोज किया जिसे उनकी मां दादी ने बनाया था. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी शादी के वेन्यू का भी खुलासा किया है. बता दें, सिद्धार्थ और अदिति ने बिना किसी शोर-शराबे के एक मंदिर में इस साल शादी रचाई थी.

एक इंटरव्यू में अदिति राव हैदरी ने खुलासा किया है सिद्धार्थ और वह एक साल से भी ज्यादा समय से साथ में थे, वह अपने घुटनों के बल बैठेगा, लेकिन प्रपोज नहीं करेगा. बजाय इसके वह अपने जूतों के फीते बांधने लगेगा. अदिति को याद आया कि जब सिद्धार्थ ने वास्तव में उन्हें प्रपोज किया था तो वह कितने थॉटफुल थे. अदिति ने कहा, मैं अपनी नानी के बेहद करीब थी, जो कुछ साल पहले हमें छोड़कर चली गईं, उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था, एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे इस स्कूल को देखने के लिए कहा, यह जानते हुए कि मैं अपनी नानी के कितनी करीब थी.

अदिति ने आगे बताया, सिद्धार्थ इस साल मार्च में मुझे स्कूल ले गए और ठीक उस जगह पर जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था, वह अपने घुटनों को बल बैठे, मैं उनसे पूछा. अब आपको क्या खो गया?, क्या जूते के फीते खुल गये हैं? वो कहते रहे अड्डू, मुझे सुनो, और फिर उन्होंने मुझे प्रपोज कर दिया, सिद्धार्थ ने कहा कि वह मुझे दिल में जगह देना चाहता है'.

कब हुई थी अदिति की सिद्धार्थ से मुलाकात ?

बता दें, साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म महा संमुद्रम के सेट पर अदिति और सिद्धार्थ पहली बार मिले थे. एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने उनसे कहा हैलो ब्यूटीफुल गर्ल. हालांकि जब कोई अचानक ऐसा बोलता है तो वो सही नहीं होता है, लेकिन उनका कहा दिल को छू गया, दिन के अंत तक मैं उसकी हो चुकी थी और सेट पर अफरातफरी मच चुकी थी, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि शूटिंग के बाकी समय में मैं और मेरी टीम अपने रसोइये से हर दिन घी वाली इडली बनवाएं'.

कब और कहां शादी करने जा रहा कपल?

एक्ट्रेस ने शादी के सवाल पर ज्यादा घुमा फिराकर कुछ नहीं कहा. एक्ट्रेस ने बताया कि वह और सिद्धार्थ 400 साल पुराने वानपार्थी के एक मंदिर में अगले साल शादी करेंगे, जो मेरे परिवार के लिए बहुत अहमियत रखता है, वानपार्थी तेलंगाना का एक कस्बा है. बता दें, वानपार्थी स्थित श्रीरंगापुरम मंदिर में कपल ने सगाई की थी.

ये भी पढे़ं :

सिद्धार्थ-अदिति ने मंदिर जाकर गुपचुप रचा ली शादी, फैंस कर रहे वेडिंग तस्वीरों का इंतजार - Aditi Rao Hydari and Siddharth


शादी नहीं सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने की सगाई, रिंग की फोटो शेयर कर कपल ने किया कंफर्म - Aditi Rao Hydari and Siddharth


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.