ETV Bharat / entertainment

'आदिपुरुष' की 'शबरी' का निधन, 87 की उम्र में ली अंतिम सांस - Asha Sharma Passes Away - ASHA SHARMA PASSES AWAY

Asha Sharma Passes Away: ओम राउत की पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' में 'शबरी' का किरदार निभाने वाली आशा शर्मा का आज, सुबह निधन हो गया है. सिने एवं टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है.

Asha Sharma
आशा शर्मा (@@iamanjulsirohi Twitter-Canva)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 25, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 4:32 PM IST

हैदराबाद: आशा शर्मा, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी काम किया, का आज, 25 अगस्त को निधन हो गया. वह 86 वर्ष की थीं. वह ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में शबरी के किरदार में आखिरी बार नजर आई थीं.

रविवार को सिने एवं टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर दिग्गज अदाकार आशा शर्मा के निधन की पुष्टि की. एसोसिएशन ने एक्ट्रेस का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 'सिंटा ने आशा शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की'. हालांकि परिवार की ओर से अब किसी भी सदस्या का बयान सामने नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के सदस्य आशा शर्मा के अंतिम संस्कार में व्यस्त हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में एक्ट्रेस टीना घई ने बताया, 'पिछले साल, उनकी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद से, वह चार बार गिर चुकी थीं, जो घातक साबित हुई. वह पिछले अप्रैल से बिस्तर पर थीं. हालांकि आशाजी अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहती थी.'

टीना ने आगे बताया, 'वह बेड पर थी, लेकिन वह अक्सर मुझसे कहती थी कि उन्हें मैं कोई ऐसा रोल दिलवाओ, जिसमें उन्हें बेड पर लेटने वाला किरदार निभाना हो. अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी उनका जुनून और उत्साह बरकरार था'.

आशा शर्मा का करियर
साल अक्टूबर 1936 की जन्मी आशा शर्मा के करियर के बात करें तो उन्हें 1986 के 'नुक्कड़' और 'बुनियाद' (1987) से पहचान मिली. उनका नाम स्टार परिवार अवॉर्ड शो में फेवरेट बुजुर्ग अवॉर्ड कैटेगरी के नॉमिनेशन में भी आया था. इसके अलावा आशा शर्मा ने 'महाभारत' (1997) और 'कुमकुम भाग्य' (2019) जैसे सीरियल में अभिनय करती नजर आ चुकी हैं. उनकी झोली में 'टॉफी' (2017) और 'द लास्ट जाम जार' (2021) जैसे शार्ट फिल्म भी थी. आशा शर्मा ने 'मुझे कुछ कहना है' (2001), 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002), 'हमको तुमसे प्यार है' (2006) और '1920' (2008) समेत लगभग 40 फिल्मों और टीवी सीरीज में अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: आशा शर्मा, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी काम किया, का आज, 25 अगस्त को निधन हो गया. वह 86 वर्ष की थीं. वह ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में शबरी के किरदार में आखिरी बार नजर आई थीं.

रविवार को सिने एवं टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर दिग्गज अदाकार आशा शर्मा के निधन की पुष्टि की. एसोसिएशन ने एक्ट्रेस का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 'सिंटा ने आशा शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की'. हालांकि परिवार की ओर से अब किसी भी सदस्या का बयान सामने नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के सदस्य आशा शर्मा के अंतिम संस्कार में व्यस्त हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में एक्ट्रेस टीना घई ने बताया, 'पिछले साल, उनकी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद से, वह चार बार गिर चुकी थीं, जो घातक साबित हुई. वह पिछले अप्रैल से बिस्तर पर थीं. हालांकि आशाजी अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहती थी.'

टीना ने आगे बताया, 'वह बेड पर थी, लेकिन वह अक्सर मुझसे कहती थी कि उन्हें मैं कोई ऐसा रोल दिलवाओ, जिसमें उन्हें बेड पर लेटने वाला किरदार निभाना हो. अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी उनका जुनून और उत्साह बरकरार था'.

आशा शर्मा का करियर
साल अक्टूबर 1936 की जन्मी आशा शर्मा के करियर के बात करें तो उन्हें 1986 के 'नुक्कड़' और 'बुनियाद' (1987) से पहचान मिली. उनका नाम स्टार परिवार अवॉर्ड शो में फेवरेट बुजुर्ग अवॉर्ड कैटेगरी के नॉमिनेशन में भी आया था. इसके अलावा आशा शर्मा ने 'महाभारत' (1997) और 'कुमकुम भाग्य' (2019) जैसे सीरियल में अभिनय करती नजर आ चुकी हैं. उनकी झोली में 'टॉफी' (2017) और 'द लास्ट जाम जार' (2021) जैसे शार्ट फिल्म भी थी. आशा शर्मा ने 'मुझे कुछ कहना है' (2001), 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002), 'हमको तुमसे प्यार है' (2006) और '1920' (2008) समेत लगभग 40 फिल्मों और टीवी सीरीज में अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 25, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.