मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' कई महीनों के इंतजार के बाद, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है. महीनों के बाद भी इस फिल्म ने ओटीटी पर भी दर्शकों के बीच काफी दिलचस्पी जगाई है. अपने सफल थिएटर परफॉर्मेंस की तरह इसे ओटीटी पर भी समान प्रतिक्रिया मिल रही है. 'द केरल स्टोरी' 16 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने तीन दिनों में नया रिकॉर्ड अपने नाम की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'द केरल स्टोरी' के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'द केरल स्टोरी' का इनक्रेडिबल व्यूवरशिप. द केरल स्टोरी ओटीटी पर भी एक सफलता की कहानी है. लॉन्च वीकेंड के दौरान 150 मिलियन से अधिक वॉच मिनट. अब जी5 पर स्ट्रीमिंग.'
सुदीप्तो सेन की निर्देशित इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. 15-20 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनी इस फिल्म दर्शकों ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में सफल रही है. फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहानी,सिद्धि इदनानी, सोनिया बलानी और देवदर्शिनी भी अहम भूमिकाओं में थीं.
फिल्म चार कॉलेज की लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका ब्रेनवॉश कर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया गया था. मेकर्स ने दावा किया कि केरल की लगभग 32,000 महिलाओं को धर्म परिवर्तन किया गया था. और सीरिया और इराक ले जाया गया. फिल्म की कहानी को जहां समाज सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, वहीं उस समय राजनीतिक तापमान भी बढ़ता नजर आया था.