ETV Bharat / entertainment

शिल्पी राज का भोजपुरी लोकगीत 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' रिलीज, माही श्रीवास्तव के देसी लुक ने ढाया कहर - एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

Ham Kari Chakva Roti Bele Balam: भोजपुरी क्वीन माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' रिलीज हो गया है. देसी लुक में माही एक बार फिर कहर ढा रही हैं. उन्होंने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 1:10 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज का न्यू लोकगीत 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' दर्शकों के लिए रिलीज हो गया है. इस गाने में भोजपुरी जगत की ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिया है. पति-पत्नी के प्यार से भरे हुए इस भोजपुरी गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें खूबसूरत डांस और लाजवाब एक्सप्रेशन भी देखने को मिल रहा है.

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

किलर है माही श्रीवास्तव का एक्सप्रेशन: वहीं वीडियो में शिल्पी राज की आवाज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन सबका मन मोह रहे हैं. उनके अपोजिट सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह ने मस्ती और धमाल से भरपूर एक्ट किया है. लोकगीत 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में माही श्रीवास्तव के घर के हर काम मे उनका पति सपोर्ट करता नजर आता है.

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

भाभी बनी माही की हो रही तारीफ: इस गाने में देवर अपनी भाभी के हर काम में लाजवाब होने की तारीफ कर रहा है. देवर बने सर्वेश सिंह भाभी बनी माही श्रीवास्तव से खाने की तारीफ करते हुए पूछते हैं कि 'भाभी कइसे खइया एतना नीमन बनावेलू, कुछऊ त राज बा एमे हमसे ना बतावेलू...' इस बात पर इठलाते हुए माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'देवरु ना कहब केहू से खाई पहिले कसम जी, खानवा बनावला के रहता ना गम जी, अरे हम करी चकवा रोटी बेले ले बलम जी.'

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

सर्वेश सिंह और शिल्पी राज की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज हैं. गीतकार पवन राजा के लिखे इस गीत को संगीत राज गाजीपुरी ने दिया है. इस गाने के वीडियो निर्देशक विझेल हैं. गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने की है.

पढ़ें-श्मसान घाट पर दाह संस्कार करने वाली महिला की कहानी है 'जया', 'बात औरत जात की है'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज का न्यू लोकगीत 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' दर्शकों के लिए रिलीज हो गया है. इस गाने में भोजपुरी जगत की ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिया है. पति-पत्नी के प्यार से भरे हुए इस भोजपुरी गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें खूबसूरत डांस और लाजवाब एक्सप्रेशन भी देखने को मिल रहा है.

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

किलर है माही श्रीवास्तव का एक्सप्रेशन: वहीं वीडियो में शिल्पी राज की आवाज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन सबका मन मोह रहे हैं. उनके अपोजिट सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह ने मस्ती और धमाल से भरपूर एक्ट किया है. लोकगीत 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में माही श्रीवास्तव के घर के हर काम मे उनका पति सपोर्ट करता नजर आता है.

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

भाभी बनी माही की हो रही तारीफ: इस गाने में देवर अपनी भाभी के हर काम में लाजवाब होने की तारीफ कर रहा है. देवर बने सर्वेश सिंह भाभी बनी माही श्रीवास्तव से खाने की तारीफ करते हुए पूछते हैं कि 'भाभी कइसे खइया एतना नीमन बनावेलू, कुछऊ त राज बा एमे हमसे ना बतावेलू...' इस बात पर इठलाते हुए माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'देवरु ना कहब केहू से खाई पहिले कसम जी, खानवा बनावला के रहता ना गम जी, अरे हम करी चकवा रोटी बेले ले बलम जी.'

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

सर्वेश सिंह और शिल्पी राज की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'हम करी चकवा रोटी बेले बलम' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज हैं. गीतकार पवन राजा के लिखे इस गीत को संगीत राज गाजीपुरी ने दिया है. इस गाने के वीडियो निर्देशक विझेल हैं. गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने की है.

पढ़ें-श्मसान घाट पर दाह संस्कार करने वाली महिला की कहानी है 'जया', 'बात औरत जात की है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.