हैदराबाद: मुकेश, जयसूर्या और इवला बाबू समेत सात लोगों पर यौन आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तिरुवनंतपुरम पहुंची हैं. दूसरे दिन तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पहुंची अभिनेत्री को पुलिस वाहन में तिरुवनंतपुरम नियंत्रण स्टेशन लाया गया. अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि 2008 में बालाचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित 'डी इंगॉट नोक्की' के सेट पर जयसूर्या के साथ उनका अनुभव बुरा था. एक्ट्रेस का आरोप है कि सेट पर जयसूर्या ने पीछे से आकर उन्हें गले लगाया और चूमा. फिल्म की शूटिंग तिरुवनंतपुरम सचिवालय में हुई.
इन लोगों पर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप
हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद एक्ट्रेस ने एक्टर समेत सात लोगों पर यौन आरोप लगाए थे. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किया. 'यहां उन लोगों की एक लंबी लिस्ट है जिन्होंने मलयालम सिनेमा में मुझे वर्बली और फिजिकली रूप से परेशान किया. जिनमें मुकेश, इवला बाबू, जयसूर्या, मनियानपिला राजू, एडवोकेट चंद्रशेखर, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल, प्रोडक्शन कंट्रोलर विचु जैसे नाम शामिल हैं.
एक्ट्रेस ने मांगा न्याय
2013 में, जब वह एक प्रोजेक्ट का हिस्सा थे, तो उन्हें इन लोगों द्वारा फिजिकली और मेंटली शोषण का सामना करना पड़ा. कैसी भी कठिनाइयां आईं उन्होंने सहन किया, माफ किया और प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी रहीं. लेकिन बाद में हालात असहनीय हो गए. उसके बाद वह परेशान हो गईं और मलयालम सिनेमा को छोड़कर चेन्नई चली गई. केरल कौमुदी ने एक आर्टिकल में लिखा भी था- मीनू ने बिना समझौता किए मलयालम सिनेमा छोड़ दिया. अब मुझे उस मेंटली और फिजिकली टॉर्चर के लिए न्याय चाहिए.