ETV Bharat / entertainment

Ramoji Rao Passed Away: बिस्वजीत चटर्जी ने याद की रामोजी संग पहली मुलाकात, बोले- उनके जैसा कोई... - Ramoji Rao Passed Away

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 10:19 PM IST

Biswajit Chatterjee Remembering Ramoji Rao: मशहूर एक्टर बिस्वजीत चटर्जी ने रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने रामोजी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बात की.

RAMOJI RAO
रामोजी राव (ETV Bharat)

हैदराबाद: मीडिया जगत के दिग्गज और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता चेरुकुरी रामोजी राव को 5 जून को सांस की समस्या के चलते हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 8 जून को सुबह 5 बजे के आसपास अंतिम सांस ली. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन के निधन से राजनीति से लेकर मनोरंजन तक की दुनिया सदमे में है. साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

बिस्वजीत चटर्जी ने याद की रामोजी से मुलाकात

मशहूर एक्टर बिस्वजीत चटर्जी ने भी रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त किया और साथ ही उनके साथ हुई मुलाकात को भी याद किया. एक्टर ने ईटीवी भारत संवाददाता से कहा, 'आज की सुबह बहुत खराब है. मैं उनसे मिलना कभी नहीं भूलूंगा. रामोजी राव एक विद्वान व्यक्ति थे. एक बार मैं हैदराबाद गया था. मैं इधर-उधर देख रहा था रामोजी फिल्म सिटी की मंजिलों का नाम उत्तम कुमार के नाम पर रखा गया, दूसरे का नाम तेलुगु एक्टर एनटी रामाराव के नाम पर रखा गया, और दूसरे का नाम नागेश्वर के नाम पर रखा गया. तब मैंने वहां पूछताछ कि क्या मैं इस स्टूडियो के मालिक से मिल सकता हूँ? तब मुझे पता चला कि वे बिना अपॉइंटमेंट के किसी से नहीं मिलते.

उन्होंने आगे बताया, 'फिर मुझे दस मिनट में आने के लिए कहा गया, उन्होंने खड़े होकर मेरा स्वागत किया, उन्होंने सभी से मुझे एक सुपरस्टार के रूप में सबसे मिलवाया. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं कोई फिल्म करना चाहता हूं तो मैं किसी भी समय वहां आ सकता हूं. मुझे शुरुआत में कोई पैसा नहीं देना होगा. मुझे बस बिल पर साइन करना होगा. बिस्वजीत चटर्जी ने अपनी फिल्म अदारिनी की घटना को याद किया. उन्होंने बताया 'ईटीवी ने मेरी फिल्म 'अदारिनी' के इलेक्ट्रॉनिक राइट ले लिए. फिल्म को ईटीवी चैनलों पर कई बार दिखाया गया. यह भी मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मैंने सोचा कि मैं अपनी नई फिल्म की शूटिंग करूंगा 'अग्नि युग: द फायर' अगर रामोजी राव जीवित होते तो उन्हें यह सुनकर खुशी होती. रामोजी राव ने मुझे कोलकाता में ईटीवी बांग्ला द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी बुलाया था. मैं उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं.'

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: मीडिया जगत के दिग्गज और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता चेरुकुरी रामोजी राव को 5 जून को सांस की समस्या के चलते हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 8 जून को सुबह 5 बजे के आसपास अंतिम सांस ली. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन के निधन से राजनीति से लेकर मनोरंजन तक की दुनिया सदमे में है. साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

बिस्वजीत चटर्जी ने याद की रामोजी से मुलाकात

मशहूर एक्टर बिस्वजीत चटर्जी ने भी रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त किया और साथ ही उनके साथ हुई मुलाकात को भी याद किया. एक्टर ने ईटीवी भारत संवाददाता से कहा, 'आज की सुबह बहुत खराब है. मैं उनसे मिलना कभी नहीं भूलूंगा. रामोजी राव एक विद्वान व्यक्ति थे. एक बार मैं हैदराबाद गया था. मैं इधर-उधर देख रहा था रामोजी फिल्म सिटी की मंजिलों का नाम उत्तम कुमार के नाम पर रखा गया, दूसरे का नाम तेलुगु एक्टर एनटी रामाराव के नाम पर रखा गया, और दूसरे का नाम नागेश्वर के नाम पर रखा गया. तब मैंने वहां पूछताछ कि क्या मैं इस स्टूडियो के मालिक से मिल सकता हूँ? तब मुझे पता चला कि वे बिना अपॉइंटमेंट के किसी से नहीं मिलते.

उन्होंने आगे बताया, 'फिर मुझे दस मिनट में आने के लिए कहा गया, उन्होंने खड़े होकर मेरा स्वागत किया, उन्होंने सभी से मुझे एक सुपरस्टार के रूप में सबसे मिलवाया. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं कोई फिल्म करना चाहता हूं तो मैं किसी भी समय वहां आ सकता हूं. मुझे शुरुआत में कोई पैसा नहीं देना होगा. मुझे बस बिल पर साइन करना होगा. बिस्वजीत चटर्जी ने अपनी फिल्म अदारिनी की घटना को याद किया. उन्होंने बताया 'ईटीवी ने मेरी फिल्म 'अदारिनी' के इलेक्ट्रॉनिक राइट ले लिए. फिल्म को ईटीवी चैनलों पर कई बार दिखाया गया. यह भी मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मैंने सोचा कि मैं अपनी नई फिल्म की शूटिंग करूंगा 'अग्नि युग: द फायर' अगर रामोजी राव जीवित होते तो उन्हें यह सुनकर खुशी होती. रामोजी राव ने मुझे कोलकाता में ईटीवी बांग्ला द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी बुलाया था. मैं उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 8, 2024, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.