मुंबई: अनिल थडानी की एए फिल्म्स ने चार मोस्ट अवेटेड 2024 साउथ इंडियन फिल्मों, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द रूल - पार्ट 2', राम चरण की 'गेम चेंजर', प्रभास के नेतृत्व में नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 AD'. और जूनियर एनटीआर स्टारर कोराताला शिवा की 'देवरा' के लिए हिंदी के डिस्ट्रीब्यूशन राइट हासिल कर लिए हैं.
हिंदी में पैन इंडिया में रिलीज होगी फिल्म
ये सभी फिल्में मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी हैं, लेकिन भारत और दुनिया भर में हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज की जाएंगी. इन्हें भारत में पैन इंडिया फिल्मों के रूप में जाना जाता है. पैन इंडिया फिल्म एक शब्द है जो आमतौर पर चार साउथ इंडियन भाषाओं - तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनी फिल्मों के लिए इस्तेमाल किया जाता है - जिन्हें हिंदी और अन्य भाषाओं में डब किया जाता है और पूरे भारत और विदेश में रिलीज किया जाता है. मणिरत्नम की तमिल भाषा की फिल्में 'रोजा' (1992) और 'बॉम्बे' (1995) अपने हिंदी भाषा में डब वर्जन में पूरे भारत में हिट रहीं.
इन फिल्मों की हुई पैन इंडिया रिलीज
हालिया उदाहरणों में एस.एस. राजामौली की तेलुगु और तमिल भाषा में 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (2017) और तेलुगु भाषा में 'आरआरआर' (2022) शामिल हैं. प्रशांत नील की कन्नड़ भाषा की 'के.जी.एफ: चैप्टर 1' (2018) और 'के.जी.एफ: चैप्टर 2' (2022) ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' (2022); प्रशांत नील की तेलुगु भाषा की 'सालार:पार्ट 1 - युद्धविराम' (2023); और ब्लेसी की मलयालम भाषा की 'द गोट लाइफ' (2024) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें से 'बाहुबली' और 'के.जी.एफ.' के हिंदी भाषा वर्जन हैं. इनका डिस्ट्रीब्यूशन एए फिल्म्स ने ही किया है.