पटना: डाक विभाग की ओर से बिहार डाक सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के 2558 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें तीन पदों के लिए वैकेंसी है, जिसमें ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद शामिल हैं. डाक सेवक पद के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 5 अगस्त तक आवेदन की आखिरी तिथि है. इसके बाद 6 से 8 अगस्त तक आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा.
क्या है आवेदन के लिए योग्यता?: आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छठ का प्रावधान है. डाक सेवक के पद पर चयन अभ्यर्थियों के दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. परिमंडल की ओर से अंकों के आधार पर मेधा सूची जारी होगी और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद नियुक्ति होगी.
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर वैकेंसी?: डाक सेवक के 2558 पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 1067 सीट है. ओबीसी के लिए 725, एससी के लिए 371, एसटी के लिए 117, ईडब्ल्यूएस के लिए 220, पीडब्ल्यूडी के ए, बी और सी श्रेणी में क्रमशः 25, 18 और 15 रिक्तियां हैं. डाक विभाग में ग्रुप सी के अंतर्गत इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन मूड में आवेदन करते समय जमा करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. चयनित उम्मीदवारों को ₹10000 से लेकर ₹24470 मासिक वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
रेलवे में निकली हजारों पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई - Railway Vacancy 2024