हैदराबाद: नौकरी की तलाश में बैठे लोगों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार देश के अलग-अलग मंत्रालयों या विभागों में ट्रांसलेटर के पद भरे जाएंगे. इनके लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर अपने एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
बता दें, संस्था की तरफ से कुल 312 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 तक है. पात्र होने के लिए, आवेदकों की आयु सीमा 01.08.2024 तक 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए, यानी, 02.08.1994 से पहले और 01.08.2006 के बाद पैदा न हुए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि, रिजर्वेशन कैटेगरी में ऊपरी आयु सीमा में छूट है.
महत्वपूर्ण तारिख
- ऑनलाइन आवेदन जमा करना- 2 अगस्त से शुरू. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त.
- एप्लीकेशन सुधार विंडो- 4 से 5 सितंबर तक ओपन रहेगा.
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-I)- अक्टूबर-नवंबर, 2024 के बीच संभव.
- अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
एसएससी एसएचटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
- एक बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, ( ssc.gov.in)
- उसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा
- और अपने जीमेल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करना होगा
- उसके बाद उम्मीदवार को अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
- जिसकी मदद से वह अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकता है.
जेएचटी परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?
उम्मीदवार के पास हिंदी और अंग्रेजी में मास्टर डिग्री के साथ अनुवाद डिप्लोमा या 2 साल का अनुवाद अनुभव होना चाहिए.
हिंदी ट्रांसलेटर की नौकरियों का वेतन क्या है?
1.5 लाख से 10.0 लाख
ये भी पढ़ें-