हैदराबाद : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इससे सॉफ्टवेयर इंजीनियरों में गंभीर चिंता पैदा हो गई है. उन्हें डर है कि उन्हें नौकरियां नहीं मिलेंगी और मौजूदा जॉब भी संकट आ सकता है. इसे लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुछ सलाह दी है.
सुंदर पिचाई ने AI के बढ़ते चलन के बीच युवा भारतीय इंजीनियरों को सलाह दी है कि वह टेक्नोलॉजी को ज्यादा गहराई से समझें. पिचाई ने FAANG इंटरव्यू को क्रैक करने पर वरुण मैया की राय का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि FAANG इंटरव्यू दुनिया की टॉप टेक्निकल कंपनियों- Facebook, Apple, Amazon, Netflix और Google की नियुक्ति और भर्ती प्रक्रियाओं से संबंधित है.
वरुण मैया ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन भारत में युवा भारतीयों को FAANG इंटरव्यू में मदद करने के लिए एक इंडस्ट्री बनाई गई है. स्मार्ट होने के बावजूद अभी भी कई छात्र बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करने में विफल रहते हैं.' वरुण मैया ने पिचाई से उभरते सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को भविष्य के लिए तैयारी करने के बारे में सलाह साझा करने के लिए कहा.
रटने की आदत छोड़ें : सुंदर पिचाई ने युवाओं को सुझाव दिया कि रटने की आदत नहीं डालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'रटा हुआ कोई भी विषय ज्यादा दिनों तक आपके दिमाग में नहीं रहेगा. रटने की वजह से भले ही आप परीक्षा पास कर लोगे, लेकिन आप नॉलेज गेन नहीं कर पाओगे.' उन्होंने कहा अगर नॉलेज की कमी रहेगी तो कभी भी अच्छी नौकरी नहीं मिल पाएगी, इसलिए रटना अच्छी बात नहीं है. किसी भी विषय को गहराई से समझना चाहिए. सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को भी इसपर अमल करना चाहिए.
थ्री इडियट्स फिल्म का जिक्र : पिचाई ने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का हवाला देते हुए कहा कि असली सफलता चीजों को गहराई से समझने से मिलती है. पिचाई ने इस अंतर को समझाने के लिए फिल्म 'थ्री इडियट्स' के एक सीन का जिक्र किया, जिसमें प्रोफेसर एक छात्र (नायक) से पूछता है 'मशीन क्या है?' वह रटी हुई परिभाषा के बजाय सरल शब्दों में बताता है कि यंत्र क्या है. वह बताता है कि यह कैसे काम करता है. सुंदर पिचाई ने कहा कि समझ का यही मतलब है.
उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को गहराई से समझना होगा. सुंदर पिचाई ने कहा, 'मेरा मानना है कि हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं, यदि हमें उस चीज की समझ हो तो.'
भारतीय खाने में क्या है पसंद : इसी इंटरव्यू में जब सुंदर पिचाई से उनके पसंदीदा भारतीय व्यंजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के हिसाब से व्यंजन पसंद हैं. उन्होंने कहा कि 'जब मैं बेंगलुरु में था तो डोसा खूब खाता था. यह मेरा पसंदीदा टिफिन था. जब मैं दिल्ली में था तो छोले-भटूरे खाता था. लेकिन, मुंबई की पाव-भाजी बहुत अच्छी लगती है.'
ये भी पढ़ें-
- '3 इडियट्स' के इस सीन के दीवाने हुए गूगल CEO सुंदर पिचाई - Google CEO Sundar Pichai