ETV Bharat / education-and-career

रांची सिविल कोर्ट में ग्रुप डी के 28 पदों के लिए इंटरव्यू में रोज पहुंच रहे सैकड़ों अभ्यर्थी, कई अभ्यर्थी बीए और एमए पास - Recruitment In Ranchi Civil Court

Job in Ranchi civil court. देश में बेरोजगारी चरम पर है. आलम यह है कि चंद पदों के लिए भी हजारों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. ऐसा ही हाल रांची सिविल कोर्ट में फोर्थ ग्रेड के लिए निकली नौकरी का है. 28 पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें कई अभ्यर्थी बीए और एमए पास हैं.

Recruitment In Ranchi Civil Court
रांची सिविल कोर्ट में ग्रुप डी भर्ती के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 8:37 PM IST

रांची: सिविल कोर्ट रांची में फोर्थ ग्रेड के 28 पदों के लिए इन दिनों इंटरव्यू चल रहा है. इंटरव्यू देने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों अभ्यर्थी सिविल कोर्ट पहुंच रहे हैं. सिविल कोर्ट परिसर में इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि करीब 10 हजार अभ्यार्थियों ने 28 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन किया है.

रांची सिविल कोर्ट में ग्रुप डी भर्ती के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी जानकारी देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

10 जून तक चलेगा इंटरव्यू, सैकड़ों अभ्यर्थी रोज पहुंच रहे रांची

रांची सिविल कोर्ट में आदेशपाल और चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी रोहित चौधरी ने कहा कि फरवरी में सिविल कोर्ट रांची में फोर्थ ग्रेड की वैकेंसी का फॉर्म निकला था. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च थी. सफल तरीके से फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए 15 मई से 10 जून तक इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसे लेकर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र इंटरव्यू देने पहुंच रहे हैं.

बीए और एमए पास अभ्यर्थियों ने भी किया है फोर्थ ग्रेड पोस्ट के लिए आवेदन

इस संबंध में इंटरव्यू देने पहुंचे कुछ अभ्यर्थियों से ईटीवी भारत ने बात की. अभ्यर्थियों ने कहा कि फोर्थ ग्रेड की नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो बीए पास और एमए पास हैं, लेकिन इसके बावजूद चपरासी की नौकरी पाने के लिए भटक रहे हैं.

बेरोजगारी की वजह से फोर्थ ग्रेड पद के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

अभ्यर्थियों ने बताया कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है. इस कारण किसी भी सरकारी नौकरी के लिए हजारों की संख्या में आवेदक आवेदन करते हैं. जिसका नमूना रांची के सिविल कोर्ट में देखा जा सकता है.

28 पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

वहीं इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी राहुल कुमार महतो ने कहा कि जिस तरह से 28 पदों की नियुक्ति के लिए हजारों की संख्या में युवक पहुंच रहे हैं यह बतलाता है कि आज भी युवाओं के पास रोजगार नहीं है. वहीं अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिदिन 600 अभ्यर्थी इंटरव्यू देने के लिए इसी उम्मीद के साथ पहुंच रहे हैं कि शायद उन्हें यह नौकरी मिल सके, ताकि वह अपने जीवन को सुचारू रूप से चला सके.

सरकार से युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करने की मांग

इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार को युवाओं के प्रति सोचने की जरूरत है. सभी नौकरियों में ज्यादा से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाए और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जाए.

ये भी पढ़ें-

हम सीबीआई में हैं सीआईएसएफ में नौकरी लगवा देंगे, कहकर ठग लिए 27 लाख रुपये

रांची में तीन युवतियों से 15 लाख रुपये की ठगी, डीसी ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा

झारखंड की बेटियां नौकरी के लिए कर रही पलायन, कहा- राज्य में बेहतर विकल्प नहीं

रांची: सिविल कोर्ट रांची में फोर्थ ग्रेड के 28 पदों के लिए इन दिनों इंटरव्यू चल रहा है. इंटरव्यू देने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों अभ्यर्थी सिविल कोर्ट पहुंच रहे हैं. सिविल कोर्ट परिसर में इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि करीब 10 हजार अभ्यार्थियों ने 28 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन किया है.

रांची सिविल कोर्ट में ग्रुप डी भर्ती के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी जानकारी देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

10 जून तक चलेगा इंटरव्यू, सैकड़ों अभ्यर्थी रोज पहुंच रहे रांची

रांची सिविल कोर्ट में आदेशपाल और चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी रोहित चौधरी ने कहा कि फरवरी में सिविल कोर्ट रांची में फोर्थ ग्रेड की वैकेंसी का फॉर्म निकला था. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च थी. सफल तरीके से फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए 15 मई से 10 जून तक इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसे लेकर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र इंटरव्यू देने पहुंच रहे हैं.

बीए और एमए पास अभ्यर्थियों ने भी किया है फोर्थ ग्रेड पोस्ट के लिए आवेदन

इस संबंध में इंटरव्यू देने पहुंचे कुछ अभ्यर्थियों से ईटीवी भारत ने बात की. अभ्यर्थियों ने कहा कि फोर्थ ग्रेड की नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो बीए पास और एमए पास हैं, लेकिन इसके बावजूद चपरासी की नौकरी पाने के लिए भटक रहे हैं.

बेरोजगारी की वजह से फोर्थ ग्रेड पद के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

अभ्यर्थियों ने बताया कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है. इस कारण किसी भी सरकारी नौकरी के लिए हजारों की संख्या में आवेदक आवेदन करते हैं. जिसका नमूना रांची के सिविल कोर्ट में देखा जा सकता है.

28 पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

वहीं इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी राहुल कुमार महतो ने कहा कि जिस तरह से 28 पदों की नियुक्ति के लिए हजारों की संख्या में युवक पहुंच रहे हैं यह बतलाता है कि आज भी युवाओं के पास रोजगार नहीं है. वहीं अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिदिन 600 अभ्यर्थी इंटरव्यू देने के लिए इसी उम्मीद के साथ पहुंच रहे हैं कि शायद उन्हें यह नौकरी मिल सके, ताकि वह अपने जीवन को सुचारू रूप से चला सके.

सरकार से युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करने की मांग

इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार को युवाओं के प्रति सोचने की जरूरत है. सभी नौकरियों में ज्यादा से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाए और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जाए.

ये भी पढ़ें-

हम सीबीआई में हैं सीआईएसएफ में नौकरी लगवा देंगे, कहकर ठग लिए 27 लाख रुपये

रांची में तीन युवतियों से 15 लाख रुपये की ठगी, डीसी ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा

झारखंड की बेटियां नौकरी के लिए कर रही पलायन, कहा- राज्य में बेहतर विकल्प नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.