नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कुल 60 पदों पर बहाली निकाली है. जिन पदों के लिए बहाली निकाली गई है, वे हैं- जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनेजर. तीनों ही टेक्निकल पोस्ट हैं.
यहां पर हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आप योग्य हैं या नहीं हैं. आप चाहें तो एनएचएआई.जीओवी.इन पर जाकर भी इस वैकेंस की बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी बहाली - 60
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 23 सितंबर 2024
ऑनलाइन प्रिंट आउट जमा करने की अंतिम तिथि - 22 अक्टूबर 2024
अधिकतम कितनी आयु होनी चाहिए - 56 साल
सैलरी-
जनरल मैनेजर (टेक्निकल) लेवल-13 (123100-215900 रु.) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-4 (रु.37400-67000) ग्रेड वेतन रु.8,700/-
डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) लेवल-12 (रु.78800-209200) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-3 (रु.15600-39100) ग्रेड वेतन रु.7600/-
मैनेजर (टेक्निकल) लेवल-11 (रु.67,700- 2,08,700) / (पूर्व संशोधित)
पीबी-3 (रु. 15,600- 39,100) ग्रेड पे रु. 6600/-
योग्यता - वैसा व्यक्ति को या तो केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार में पहले से नौकरी कर रहा हो या फिर किसी यूनिवर्सिटी में या फिर पीएसयू में कार्यरत हो. उसका वेतनमान लेवल 11 का होना चाहिए. इस पर पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप nhai.gov.in पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन भरना आवश्यक है. आवेदन पर जाते है कि आपको अप्लाई का बटन दिखेगा, उस पर आप क्लिक करेंगे, इसके बाद आपको डिटेल भरना होगा. आवश्यक कॉलम भरने के बाद आपका यूजर आईडी क्रिएट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : इंडियन बैंक में 300 पदों नियुक्ति के लिए निकली वेकैंसी, चेंक करें आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं