ETV Bharat / education-and-career

एमएड और बीएड की प्रवेश परीक्षा एक व दो जून को, 31 मार्च से 26 अप्रैल तक परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे - MEd and BEd entrance exam - MED AND BED ENTRANCE EXAM

MEd and BEd entrance examination एमएड, बीपीएड, एमपीएड और बीएड की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने चार परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षाओं की तारीखें जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 11:33 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमएड, बीपीएड, एमपीएड और बीएड की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एमएड, बीपीएड और एमपीएड की प्रवेश परीक्षा एक जून व बीएड की प्रवेश परीक्षा दो जून को होगी. 31 मार्च से 26 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे.

बीपीएड व एमपीएड परीक्षा के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट अगस्त महीने में होगा. पिछले शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के परिसरों व संबद्ध कॉलेजों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया होने के कारण छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. प्रवेश पत्र परीक्षा के एक दिन पहले जारी होने व परीक्षा केंद्र अन्य राज्यों में होने के चलते कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, जिससे निजी बीएड संस्थानों में भी 50 प्रतिशत तक सीटें खाली रह गई.

इस समस्या को देखते हुए निजी बीएड कॉलेज संचालकों व छात्रों ने बीएड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से अपनी प्रवेश परीक्षा कराने की मांग की थी, जिस पर विश्वविद्यालय ने इस सत्र में बीएड और एमएड में प्रवेश के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि 31 मार्च से छात्र ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, जबकि फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है.

पढ़ें--

UCC से बढ़ा उत्तराखंड सीएम धामी का कद, BJP के टॉप स्टार प्रचारक बने, यूपी, राजस्थान और कश्मीर में करेंगे चुनाव प्रचार

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमएड, बीपीएड, एमपीएड और बीएड की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एमएड, बीपीएड और एमपीएड की प्रवेश परीक्षा एक जून व बीएड की प्रवेश परीक्षा दो जून को होगी. 31 मार्च से 26 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे.

बीपीएड व एमपीएड परीक्षा के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट अगस्त महीने में होगा. पिछले शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के परिसरों व संबद्ध कॉलेजों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया होने के कारण छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. प्रवेश पत्र परीक्षा के एक दिन पहले जारी होने व परीक्षा केंद्र अन्य राज्यों में होने के चलते कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, जिससे निजी बीएड संस्थानों में भी 50 प्रतिशत तक सीटें खाली रह गई.

इस समस्या को देखते हुए निजी बीएड कॉलेज संचालकों व छात्रों ने बीएड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से अपनी प्रवेश परीक्षा कराने की मांग की थी, जिस पर विश्वविद्यालय ने इस सत्र में बीएड और एमएड में प्रवेश के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि 31 मार्च से छात्र ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, जबकि फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है.

पढ़ें--

UCC से बढ़ा उत्तराखंड सीएम धामी का कद, BJP के टॉप स्टार प्रचारक बने, यूपी, राजस्थान और कश्मीर में करेंगे चुनाव प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.