ETV Bharat / education-and-career

युवाओं के लिए काम की खबर, इस परीक्षा के स्कोर से सेना में बन सकते हैं अफसर, दो लाख तक सैलरी - Indian Army TES recruitment - INDIAN ARMY TES RECRUITMENT

Indian Army TES Recruitment: टीईएस स्कीम के तहत भारीत सेना में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा जेईई मेन्स परीक्षा में भाग लेना होगा.

Indian Army TES Recruitment
भारीत सेना टीईएस स्कीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी करने और देश की सेवा करने का मौका देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हालांकि, इसके लिए आपको जेईई मेन्स परीक्षा पास करनी होगी. अगर आप जेईई मेन्स परीक्षा पास करने बाद आईआईटी में प्रवेश नहीं लेना चाहते हैं तो भारतीय सेना में तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) के तहत नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना के तहत जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर चयन होगा और चयनित अभ्यर्थियों की सेना में सीधे भर्ती होगी. टीईएस के तहत सेना में अफसर पद पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छा वेतन मिलता है.

टीईएस के तहत आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं
सेना में तकनीकी प्रवेश योजना के जरिये विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हर साल वैकेंसी निकलती है. जेईई मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अच्छी बात ये हैं कि आप बिना किसी शुल्क के 10+2 टीईएस के तहत आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता
टीईएस स्कीम के तहत सेना में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा जेईई मेन्स परीक्षा में भाग लेना होगा. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 16.5 साल और अधिकतम उम्र 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. तभी आप इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.

टीईएस के तहत इन पदों पर होती है भर्ती
भारतीय सेना टीईएस योजना के जरिये विभिन्न रैंक या पदों पर भर्ती करती है. रैंक के हिसाब से अलग-अलग पे ग्रेड या वेतन होता है. जैसे- लेफ्टिनेंट (लेवल-10) के लिए पे ग्रेड 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह है. इसी तरह कैप्टन (लेवल-10बी) के लिए पे ग्रेड 61,300 से 1,93,900 रुपये है. मेजर (लेवल-11) के लिए पे ग्रेड 69,400 से 2,07,200 रुपये, लेफ्टिनेंट कर्नल (लेवल-12ए) के लिए पे ग्रेड, 1,21,200 से 2,12,400 रुपये, कर्नल (लेवल-13) के लिए पे ग्रेड 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर (लेवल-13ए) के लिए पे ग्रेड 1,39,600 से 2,17,600 रुपये, मेजर जनरल (लेवल-14) के लिए पे ग्रेड 1,44,200 से 2,18,200 रुपये है.

ये भी पढ़ें- बड़े पैमाने पर भर्ती कर रही TCS, सैलरी पैकेज सुनकर तुरंत करेंगे अप्लाई

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी करने और देश की सेवा करने का मौका देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हालांकि, इसके लिए आपको जेईई मेन्स परीक्षा पास करनी होगी. अगर आप जेईई मेन्स परीक्षा पास करने बाद आईआईटी में प्रवेश नहीं लेना चाहते हैं तो भारतीय सेना में तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) के तहत नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना के तहत जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर चयन होगा और चयनित अभ्यर्थियों की सेना में सीधे भर्ती होगी. टीईएस के तहत सेना में अफसर पद पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छा वेतन मिलता है.

टीईएस के तहत आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं
सेना में तकनीकी प्रवेश योजना के जरिये विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हर साल वैकेंसी निकलती है. जेईई मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अच्छी बात ये हैं कि आप बिना किसी शुल्क के 10+2 टीईएस के तहत आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता
टीईएस स्कीम के तहत सेना में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा जेईई मेन्स परीक्षा में भाग लेना होगा. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 16.5 साल और अधिकतम उम्र 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. तभी आप इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.

टीईएस के तहत इन पदों पर होती है भर्ती
भारतीय सेना टीईएस योजना के जरिये विभिन्न रैंक या पदों पर भर्ती करती है. रैंक के हिसाब से अलग-अलग पे ग्रेड या वेतन होता है. जैसे- लेफ्टिनेंट (लेवल-10) के लिए पे ग्रेड 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह है. इसी तरह कैप्टन (लेवल-10बी) के लिए पे ग्रेड 61,300 से 1,93,900 रुपये है. मेजर (लेवल-11) के लिए पे ग्रेड 69,400 से 2,07,200 रुपये, लेफ्टिनेंट कर्नल (लेवल-12ए) के लिए पे ग्रेड, 1,21,200 से 2,12,400 रुपये, कर्नल (लेवल-13) के लिए पे ग्रेड 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर (लेवल-13ए) के लिए पे ग्रेड 1,39,600 से 2,17,600 रुपये, मेजर जनरल (लेवल-14) के लिए पे ग्रेड 1,44,200 से 2,18,200 रुपये है.

ये भी पढ़ें- बड़े पैमाने पर भर्ती कर रही TCS, सैलरी पैकेज सुनकर तुरंत करेंगे अप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.