ETV Bharat / education-and-career

जेईई एडवांस्ड 2024 : Final Answer Key में केमिस्ट्री का एक प्रश्न ड्रॉप, सभी कैंडिडेट को चार अंक बोनस, 10 जून से JoSAA Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन - Final Answer Key - FINAL ANSWER KEY

JEE ADVANCED 2024, आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड के परिणाम के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की है. इसमें पेपर-2 में केमिस्ट्री का रेडियोएक्टिव टॉपिक से पूछा गया एक प्रश्न ड्रॉप किया है. इस प्रश्न के ड्रॉप किए जाने पर सभी विद्यार्थियों को 4 अंक प्रदान किए गए.

IIT Madras
फाइनल आंसर की में केमिस्ट्री का एक प्रश्न ड्रॉप (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 10:04 PM IST

कोटा. जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम के साथ आईआईटी मद्रास ने फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी है, जिनके अनुसार पेपर-2 में केमिस्ट्री का रेडियोएक्टिव टॉपिक से पूछा गया एक प्रश्न ड्रॉप किया है. इस प्रश्न के ड्रॉप किए जाने पर सभी विद्यार्थियों को 4 अंक प्रदान किए गए. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड के बीते सालों की तरह इस बार भी गलती पेपर में सामने आई.

हालांकि, इस बार केवल एक ही प्रश्न को ड्रॉप किया गया है, जबकि बीते साल 2023 में 6 अंकों के दो प्रश्न को ड्रॉप किया गया था. यह दोनों प्रश्न ही पेपर दो से ड्रॉप किए गए थे. यह सेक्शन 4 से पैराग्राफ आधारित प्रश्न संख्या 16 व 17 को ड्रॉप किया गया था. यह दोनों ही प्रश्न 3 अंक के थे. इसी तरह से साल 2022 में तीन प्रश्न ड्रॉप किए गए थे, जिसके 10 बोनस अंक सभी कैंडिडेट को मिले थे. ड्रॉप किए गए तीनों ही प्रश्न फिजिक्स विषय के थे.

पढ़ें : JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास में जारी की प्रोविजनल 'आंसर की' , क्या इस बार भी मिलेगा बोनस अंक या ड्रॉप होंगे प्रश्न - PROVISIONAL ANSWER KEY

JoSAA Counselling 2024 के रजिस्ट्रेशन 10 जून से : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए 10 जून से शुरू होगी. पांच राउंड में होने वाली काउंसलिंग के लिए जोसा काउंसलिंग 10 जून शाम 5 बजे से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 18 जून को शाम 5 बजे तक है.

वहीं, 20 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी. दूसरे राउंड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का 4 जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा. अंतिम यानी पांचवे राउंड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी.

कोटा. जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम के साथ आईआईटी मद्रास ने फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी है, जिनके अनुसार पेपर-2 में केमिस्ट्री का रेडियोएक्टिव टॉपिक से पूछा गया एक प्रश्न ड्रॉप किया है. इस प्रश्न के ड्रॉप किए जाने पर सभी विद्यार्थियों को 4 अंक प्रदान किए गए. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड के बीते सालों की तरह इस बार भी गलती पेपर में सामने आई.

हालांकि, इस बार केवल एक ही प्रश्न को ड्रॉप किया गया है, जबकि बीते साल 2023 में 6 अंकों के दो प्रश्न को ड्रॉप किया गया था. यह दोनों प्रश्न ही पेपर दो से ड्रॉप किए गए थे. यह सेक्शन 4 से पैराग्राफ आधारित प्रश्न संख्या 16 व 17 को ड्रॉप किया गया था. यह दोनों ही प्रश्न 3 अंक के थे. इसी तरह से साल 2022 में तीन प्रश्न ड्रॉप किए गए थे, जिसके 10 बोनस अंक सभी कैंडिडेट को मिले थे. ड्रॉप किए गए तीनों ही प्रश्न फिजिक्स विषय के थे.

पढ़ें : JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास में जारी की प्रोविजनल 'आंसर की' , क्या इस बार भी मिलेगा बोनस अंक या ड्रॉप होंगे प्रश्न - PROVISIONAL ANSWER KEY

JoSAA Counselling 2024 के रजिस्ट्रेशन 10 जून से : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए 10 जून से शुरू होगी. पांच राउंड में होने वाली काउंसलिंग के लिए जोसा काउंसलिंग 10 जून शाम 5 बजे से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 18 जून को शाम 5 बजे तक है.

वहीं, 20 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी. दूसरे राउंड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का 4 जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा. अंतिम यानी पांचवे राउंड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.