ETV Bharat / education-and-career

इग्नू ने नौकरीपेशा लोगों के लिए लॉन्च किए 57 पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम,नौकरी के साथ बढ़ा सकेंगे अपनी कौशलता - IGNOU LAUNCH 57 PG DIPLOMA COURSES - IGNOU LAUNCH 57 PG DIPLOMA COURSES

IGNOU LAUNCH 57 PG DIPLOMA COURSES :इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU ने नौकरी पेशावरों के लिए बड़ी संख्या में नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है. इस कोर्स के जरिए नौकरी पेशा लोग अपनी कार्य कौशलता को और बढ़ा सकेंगे.शुक्रवार को इग्नू की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे ही 57 नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स को लॉन्च किया गया

इग्नू ने नौकरीपेशा लोगों के लिए लॉन्च किए 57 पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम
इग्नू ने नौकरीपेशा लोगों के लिए लॉन्च किए 57 पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने नौकरी पेशावरों के लिए बड़ी संख्या में नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू करके उन्हें अपनी योग्यता को बढ़ाने का मौका दिया है. इन कोर्सों में दाखिला लेने के साथ लोग अपनी नौकरी भी कर सकते हैं. साथ ही साथ इग्नू की पढ़ाई पूरी करके डिप्लोमा भी प्राप्त कर सकते हैं.

शुक्रवार को इग्नू की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे ही 57 नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स को लॉन्च किया गया. ये डिप्लोमा कार्यक्रम योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले कार्यरत पेशेवरों सहित स्नातकों के लिए ज्ञान और करियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इनमें से कई पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम अच्छे शिक्षण विकल्प प्रदान करते हैं. इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मल्टीपल एंट्री और एग्जिट के विकल्प भी दिए गए हैं. नए लॉन्च किए गए कोर्सेज में पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीजेएमसी) भी शामिल है.

57 पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में ये है खास कोर्स.
57 पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में ये है खास कोर्स. (ETV Bharat)

कार्यक्रमों में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट जैसे मांग वाले क्षेत्र शामिल हैं, जिन्हें मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) के रूप में आगे बढ़ाया जा सकता है. उपलब्ध अन्य अनूठे कार्यक्रमों में एनिमल वेलफेयर और कई अन्य कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक छात्र 31 जुलाई तक इग्नू के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करके दाखिला ले सकते हैं.

नए कार्यक्रमों के लांच होने पर इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा कि वैसे तो इग्नू में दूरस्थ शिक्षा के पहले से ही बहुत सारे कोर्स संचालित हैं, जिनको कोई भी कर सकता है. लेकिन, यह नए कोर्स जो लॉन्च किए गए हैं वो विशेष रूप से अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी में कार्यरत लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किए गए कोर्स हैं. समय के साथ रोजगार के नए क्षेत्र पैदा हुए हैं, जिनमें बैचलर की पढ़ाई पूरी करने के बाद लोग नौकरी ज्वाइन कर लेते थे.

उनके पास पीजी डिप्लोमा कोर्स करने का विकल्प नहीं होता था. नौकरी में होने के चलते लोग कहीं से रेगुलर कोर्स नहीं कर सकते थे. इसलिए अब इग्नू ने उनके लिए अपने क्षेत्र में नौकरी के साथ ही पीजी डिप्लोमा करने के विकल्प उपलब्ध करा दिए हैं, जिससे उन्हें अपनी योग्यता बढ़ाने के साथ ही नौकरी में प्रोन्नति पाने में भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें : पीएचडी दाखिला: डीयू और इग्नू करेंगे नेट परीक्षा का इंतजार, जेएनयू करा सकता है अलग प्रवेश परीक्षा

ये भी पढ़ें : IGNOU ने शुरू किया PG DIPLOMA इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट, जानें कब तक है आवेदन का मौका -

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने नौकरी पेशावरों के लिए बड़ी संख्या में नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू करके उन्हें अपनी योग्यता को बढ़ाने का मौका दिया है. इन कोर्सों में दाखिला लेने के साथ लोग अपनी नौकरी भी कर सकते हैं. साथ ही साथ इग्नू की पढ़ाई पूरी करके डिप्लोमा भी प्राप्त कर सकते हैं.

शुक्रवार को इग्नू की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे ही 57 नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स को लॉन्च किया गया. ये डिप्लोमा कार्यक्रम योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले कार्यरत पेशेवरों सहित स्नातकों के लिए ज्ञान और करियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इनमें से कई पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम अच्छे शिक्षण विकल्प प्रदान करते हैं. इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मल्टीपल एंट्री और एग्जिट के विकल्प भी दिए गए हैं. नए लॉन्च किए गए कोर्सेज में पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीजेएमसी) भी शामिल है.

57 पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में ये है खास कोर्स.
57 पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में ये है खास कोर्स. (ETV Bharat)

कार्यक्रमों में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट जैसे मांग वाले क्षेत्र शामिल हैं, जिन्हें मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) के रूप में आगे बढ़ाया जा सकता है. उपलब्ध अन्य अनूठे कार्यक्रमों में एनिमल वेलफेयर और कई अन्य कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक छात्र 31 जुलाई तक इग्नू के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करके दाखिला ले सकते हैं.

नए कार्यक्रमों के लांच होने पर इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा कि वैसे तो इग्नू में दूरस्थ शिक्षा के पहले से ही बहुत सारे कोर्स संचालित हैं, जिनको कोई भी कर सकता है. लेकिन, यह नए कोर्स जो लॉन्च किए गए हैं वो विशेष रूप से अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी में कार्यरत लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किए गए कोर्स हैं. समय के साथ रोजगार के नए क्षेत्र पैदा हुए हैं, जिनमें बैचलर की पढ़ाई पूरी करने के बाद लोग नौकरी ज्वाइन कर लेते थे.

उनके पास पीजी डिप्लोमा कोर्स करने का विकल्प नहीं होता था. नौकरी में होने के चलते लोग कहीं से रेगुलर कोर्स नहीं कर सकते थे. इसलिए अब इग्नू ने उनके लिए अपने क्षेत्र में नौकरी के साथ ही पीजी डिप्लोमा करने के विकल्प उपलब्ध करा दिए हैं, जिससे उन्हें अपनी योग्यता बढ़ाने के साथ ही नौकरी में प्रोन्नति पाने में भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें : पीएचडी दाखिला: डीयू और इग्नू करेंगे नेट परीक्षा का इंतजार, जेएनयू करा सकता है अलग प्रवेश परीक्षा

ये भी पढ़ें : IGNOU ने शुरू किया PG DIPLOMA इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट, जानें कब तक है आवेदन का मौका -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.