हैदराबादः आज के समय में बड़ी संख्या में लोग यूट्यूब की मदद पढ़ाई और नौकरी की तैयारी करते हैं. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति, प्रो. विजेंद्र सिंह चौहान, कुमार गौरव, आनंद कुमार, अलख पांडे, हिमांशी सिंह, खान सर जैसे कई हस्तियों की वीडियो से छात्र नोट्स बनाते हैं.
काम का वीडियो होने के बाद भी इससे नोट्स बनाना आसान नहीं था. लेकिन मामूली ट्रिक की मदद से नोट्स अब वीडियो देखने के साथ आसानी से नोट्स बना सकते हैं. यही नहीं वीडियो किसी भी भाषा में क्यों न हो आप अपनी पसंद की भाषा में नोट्स बना सकते हैं.
कैसे Youtube से तैयार करें टेक्स्ट नोट्स
- गूगल पर जाकर Youtube Summary With ChatGPT & Claude को सर्च कर इसके Extension को डाउनलोड करें.
- इसके बाद Youtube पर जाकर अपना टॉपिक सर्च करें.
- इसके बाद वीडियो के साइड में एक विकल्प दिखेगा Transcript & Summary पर क्लीक करें.
- इसके बाद वहीं पर नीचे में वीडियो का Summary दिखेगा.
- Transcript & Summary के विकल्प के बगल में आपको ChatGpt का विकल्प दिखेगा.
- ChatGpt वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो वीडिया में मौजूद सभी प्रमुख बातें आ जायेगी.
- इससे आप पढ़ाई कर सकते हैं या आसानी से नोट्स बना सकते हैं.
- इसके बाद आपको जरूरी लगे तो आप इसे अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
इससे क्या है लाभ
मुख्य लाभ समय की बचत, उत्पादकता में वृद्धि और सीखने में सुधार हैं. ChatGPT और क्लाउड के साथ YouTube सारांश लंबे वीडियो देखने की आवश्यकता को कम करता है जब आप केवल मुख्य बिंदुओं की तलाश कर रहे होते हैं. सारांश आपको जानकारी को जल्दी से अवशोषित करने देते हैं ताकि आप अन्य कार्यों पर समय व्यतीत कर सकें.