पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की पुनर्परीक्षा आज से शुरू हो गई है. टीआरई 3 के लिए 87774 पदों पर वैकेंसी निकली है. इससे पहले 15 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. आज शुक्रवार 19 जुलाई को प्रदेश के 27 जिलों में मध्य विद्यालय के 19645 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है.
पटना में 26 परीक्षा केंद्र: परीक्षा का आयोजन दिन के 12:00 से दोपहर 2:30 बजे तक एक शिफ्ट में किया जा रहा है. प्रदेश भर से शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन मध्य विद्यालय के शिक्षक पद के लिए 213940 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. पटना जिले की बात करें तो पटना जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 14425 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.
इस समय पर पहुंचना है जरूरी: परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले पहुंचना हर हाल में अनिवार्य है. आयोग ने निर्देश जारी किया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व अर्थात 11:00 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा और उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
महत्वपूर्ण है एडमिट कार्ड से जुड़ी ये बात: सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर बारकोड अंकित किया गया है. आयोग का निर्देश है कि अभ्यर्थी प्रिंटआउट करते समय एडमिट कार्ड पर बारकोड क्लियर नहीं है तो दोबारा क्लियर बारकोड के साथ एडमिट कार्ड प्रिंट करें. बीपीएससी ने कहा है कि यदि कोई अभ्यार्थी परीक्षा में कदाचार करते पाए जाते हैं, पेपर लीक की कोशिश करते हैं अथवा पेपर लीक की अफवाह फैलाते हैं तो उन्हें आयोग की आगे की परीक्षाओं से अगले 5 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा.
पहचान पत्र और फोटो का रखे खयाल: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद आवेदन करते समय अभ्यर्थियों ने जिस पहचान पत्र और फोटो का उपयोग किया है, अभ्यर्थियों के लिए उसका साथ में होना अनिवार्य है. अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार का ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग सख्त वर्जित है.
इन विषयों के लिए होगी परीक्षा: गौरतलब हो कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के तहत प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए 581305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 19 जुलाई से शुरू हो रही यह परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी. आज 19 जुलाई 2024 को मध्य विद्यालय वर्ग के लिए कक्षा 6 से 8 के सभी विषय गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
कलर कोड के क्वेश्चन सेट: पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार परीक्षा में विभिन्न कलर कोड के प्रश्न पत्र के सेट तैयार किए गए हैं. परीक्षा शुरू होने से 3 घंटा पहले जिला के डीएम को आयोग की ओर से जानकारी दी जाएगी कि उनके जिले में किस कलर कोड के कितने क्वेश्चन सेट का इस्तेमाल किया जाएगा.