गिरिडीह: छह फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है और चार दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड तक नहीं मिला है. पूरा मामला अजीडीह स्थित प्लस टू जिला स्कूल से जुड़ा है. इस विषय को लेकर विद्यार्थियों द्वारा गिरिडीह-टुंडी पथ को जाम भी किया गया. इस दौरान स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. सड़क जाम की सूचना पर एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसई विनय कुमार, एसडीपीओ विनोद रवानी के साथ कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझाते हुए सड़क जाम हटाया. इस दौरान बच्चों ने स्कूल से जुड़ी समस्या भी एसडीएम के समक्ष रखी.
यहां पहुंचे एसडीएम ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं मिला. इस मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जिन बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं मिला है उनके लिए अलग सें विशेष परीक्षा आयोजित करवायी जाएगी. कहा कि वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. कहा कि बच्चों का साल बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा.
क्या कहते हैं प्रिंसिपल: इस मामले पर प्रिंसिपल डेगन रविदास का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते चूक हुई है. इसे लेकर विभाग के सचिव और जैक अध्यक्ष से बात की गई है. उनकी तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि जिन बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है उनकी अलग से परीक्षा ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंंटर की परीक्षा, साहिबगंज में बनाए गए कुल 48 केंद्र
'एग्जाम से पहले अच्छी नींद, संतुलित भोजन और फिजिकल एक्टिविटी जरूरी'