ETV Bharat / education-and-career

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा: परीक्षा केंद्र जाने से पहले परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान - CM School of Excellent - CM SCHOOL OF EXCELLENT

Admission test for CM School of Excellent in Jharkhand. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को ली जाने वाली परीक्षा में 36 हजार से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने के आसार हैं. लेकिन परीक्षा केंद्र जाने से पहले परीक्षार्थी इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

Entrance exam for enrollment in CM School of Excellent in Jharkhand
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जाएगी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 7:45 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जाएगी. जिसमें 36 हजार से अधिक विद्यार्थी के शामिल होने की संभावना है. राज्य में संचालित जिलास्तरीय 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में 8 हजार 984 रिक्त सीटों के लिए होने वाले एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह के अनुसार यह परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे उपस्थित होने को कहा गया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों को पासपोर्ट आकार का फोटो लगाने को कहा गया है. इस परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. वहीं परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की सुविधाओं को लेकर तैयारी की जा रही है.

परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को ले जाने से करें परहेजः

परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले राज्य शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी दिशा निर्देश को विद्यार्थी गंभीरतापूर्वक पढ़ लें नहीं तो परीक्षा देने वक्त आपको परेशानी हो सकती है. परीक्षा देने जाने वक्त आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र साथ में जरूर रख लें. इसके अलावा काला या नीला पिन प्वाइंट पेन और कार्ड बोर्ड लेकर परीक्षा केंद्र में जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र में व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेजर जैसे उपकरण ले जाने पर पाबंदी है. इन चीजों को लेकर विद्यार्थी पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है.

राज्य शिक्षा परियोजना के अनुसार नामांकन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन 30 मार्च को होगा और 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक नामांकन होगा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 8 अप्रैल 2024 से राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी. राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए एडमिशन टेस्ट से बाल वाटिका और कक्षा एक में प्रवेश परीक्षा को मुक्त रखा गया है. इन कक्षाओं में 40-40 बच्चों का नामांकन बगैर कोई प्रवेश परीक्षा की होगी.

इसे भी पढे़ं- मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेबसाइट लॉन्च, 11 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा, कैसे करें आवेदन

इसे भी पढ़ें- CM School of Excellence के पहले सत्र की शुरुआत, अब सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट

इसे भी पढ़ें- उत्कृष्ट विद्यालय का क्रेज, 37 हजार से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल

रांचीः मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जाएगी. जिसमें 36 हजार से अधिक विद्यार्थी के शामिल होने की संभावना है. राज्य में संचालित जिलास्तरीय 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में 8 हजार 984 रिक्त सीटों के लिए होने वाले एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह के अनुसार यह परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे उपस्थित होने को कहा गया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों को पासपोर्ट आकार का फोटो लगाने को कहा गया है. इस परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. वहीं परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की सुविधाओं को लेकर तैयारी की जा रही है.

परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को ले जाने से करें परहेजः

परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले राज्य शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी दिशा निर्देश को विद्यार्थी गंभीरतापूर्वक पढ़ लें नहीं तो परीक्षा देने वक्त आपको परेशानी हो सकती है. परीक्षा देने जाने वक्त आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र साथ में जरूर रख लें. इसके अलावा काला या नीला पिन प्वाइंट पेन और कार्ड बोर्ड लेकर परीक्षा केंद्र में जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र में व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेजर जैसे उपकरण ले जाने पर पाबंदी है. इन चीजों को लेकर विद्यार्थी पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है.

राज्य शिक्षा परियोजना के अनुसार नामांकन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन 30 मार्च को होगा और 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक नामांकन होगा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 8 अप्रैल 2024 से राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी. राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए एडमिशन टेस्ट से बाल वाटिका और कक्षा एक में प्रवेश परीक्षा को मुक्त रखा गया है. इन कक्षाओं में 40-40 बच्चों का नामांकन बगैर कोई प्रवेश परीक्षा की होगी.

इसे भी पढे़ं- मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेबसाइट लॉन्च, 11 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा, कैसे करें आवेदन

इसे भी पढ़ें- CM School of Excellence के पहले सत्र की शुरुआत, अब सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट

इसे भी पढ़ें- उत्कृष्ट विद्यालय का क्रेज, 37 हजार से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.