कोटा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) की परीक्षाएं 15 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को उसकी डेट शीट जारी की है. इसमें परीक्षा के लिए तय किए गए दिनों की संख्या कम कर दी गई है. अब केवल परीक्षा 7 दिन में हाइब्रिड मोड पर आयोजित की जाएगी.
इसके तहत 15 से 18 मई को पेन पेपर मोड (ऑफलाइन) और 21 से 24 मई के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के रूप में एग्जाम होगा. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीयूईटी यूजी ने 63 परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसमें कुछ टेस्ट का समय 45 मिनट है, तो कुछ टेस्ट के लिए 60 मिनट का समय भी दिया गया है. एक दिन में तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जा रही है.
सीबीटी और ऑफलाइन कौनसे टेस्ट होंगेः केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश, जनरल टेस्ट, इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, ज्योग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी की परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएगी.
शेष अन्य परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में ली जाएगी. इनमें लैंग्वेज की परीक्षा शामिल है. इसके अलावा एग्रीकल्चर, फाइन आर्ट्स, संस्कृत, फिजियोलॉजी, फैशन स्टडीज, कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेटिव प्रैक्टिस व एंटरप्रेन्योरशिप, होम साइंस, टीचर एप्टीट्यूड, लीगल स्टडीज, एंथ्रोपॉलजी, मास मीडिया, एनवायरमेंटल स्टडीज, परफॉर्मिंग आर्ट्स, इंजीनियरिंग ग्राफिक व टूरिज्म के टेस्ट शामिल हैं.