पटनाः सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने अस्सिटेंट सेक्रेट्री समेत विभिन्न पदों के 118 सीटों पर वैकेंसी निकाली है. ऐसे में बिहार के युवा अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह उनके लिए एक बेहतक मौका है. इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन करें आवेदनः आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
- आवेदन की आखिरी तिथिः 11 अप्रैल 2024
- यहां देखें सारी जानकारीः www.cbse.gov.in
- यहां से आदेवन करेंः www.cbse.gov.in
आवेदन के लिए योग्यताः इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिवार्य है. विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आवेदन के लिए उम्र सीमाः इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.
इतना अलेगा आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1500 आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण के नियम अनुसार आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.
लिखित और इंटरव्यू के आधार पर चयनः योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उत्तर उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम मेधा सूची इंटरव्यू राउंड के बाद बनेगी. अन्य जानकारी के लिए उपयुक्त नोटिफिकेश के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः