पटना : बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत अब तक कि आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी वैकेंसी लाने जा रहा है. इस बात की घोषणा शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने की है. उन्होंने बताया है कि लेवल 9 के तहत ग्रुप ए के 678 पद और लेवल 7 के तहत ग्रुप बी के 1251 पद मिलकर 1929 पदों की रिक्तियां उनके पास आ चुकी हैं. इसके अलावा आज देर रात तक वित्त विभाग से लेवल बी के तहत 35 पदों पर रिक्तियां उनके पास आएगी. इस प्रकार 70 वीं में 1964 पदों पर वैकेंसी आने जा रही है. यह वैकेंसी की संख्या और बढ़ भी सकती है.
नवंबर के मध्य में होगी परीक्षा : आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि बीपीएससी 70 वीं के लिए नोटिफिकेशन दो दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने से एक महीना तक आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति रहेगी. प्रीलिम्स की परीक्षा नवंबर मध्य तक करा लिया जाना है और जनवरी तक इसका रिजल्ट आ जाएगा. वैकेंसी से 10 गुना रिजल्ट मेंस के लिए जारी किया जाएगा. मार्च महीना तक मेंस का एग्जाम भी कंडक्ट कर लिया जाएगा और वैकेंसी के ढाई गुना मेंस का रिजल्ट जारी होगा, जो इंटरव्यू राउंड के लिए जाएंगे. इंटरव्यू के आधार पर अंतिम चयन होगा.
''आयोग ने परीक्षा में सुधार को लेकर के हाल में जो प्रयोग किए हैं वह इस परीक्षा में भी लागू रहेगा. वैकेंसी की संख्या अधिक है तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक होगी. ऐसे में परीक्षा का आयोजन एक से अधिक दिन में कराया जाएगा और इसके बाद नॉर्मलाइजेशन के स्टैंडर्ड प्रक्रिया के तहत रिजल्ट जारी होगा. तीन अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रीलिम्स परीक्षा 350 अंक की होगी. इसमें प्रत्येक गलती पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.''- रवि मनु भाई परमार, अध्यक्ष, बीपीएससी
एडीएम के 200 पदों पर वैकेंसी : वैकेंसी के डिटेल के बारे में जानकारी देते हुए आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन सिन्हा ने बताया कि कुल 23 विभागों में वैकेंसी आई है. इसमें ग्रुप ए के तहत अनुमंडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता/एडीएम के 200 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 150 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त के 168 पद और अन्य को मिलाकर कुल 678 पद हैं. वही लेवल 7 के तहत ग्रुप बी के लिए 1251 पदों में आरडीओ का 393 पद, राजस्व पदाधिकारी 287 पद, आपूर्ति निरीक्षक 233 पद, एससी-एसटी कल्याण विभाग के लिए 125 पद और बाकि विभागों के कुल 215 पद है. बाकी 35 पद पर उद्योग विभाग से रिक्ति प्राप्त हो रही है.
''प्रीलिम्स के बाद कुल 1020 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 900 अंकों की मेंस परीक्षा और 120 अंक की इंटरव्यू परीक्षा होगी. मेंस में 300-300 अंक के तीन पेपर होंगे.''- कुंदन सिन्हा, संयुक्त सचिव, बीपीएससी
ये भी पढ़ें :-