पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग अर्थात बीपीएससी तीसरे चरण की पुनर्परीक्षा शुरू हो गई है. शुक्रवार को मध्य विद्यालय के 19645 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. शनिवार को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के 28026 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.
2.30 घंटे की होगी परीक्षाः परीक्षा प्रदेश के 27 जिलों में बनाए गए 312 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. एकल पाली में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन दिन के 12:00 से 2:30 के बीच हो रहा है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 28026 पदों के लिए 160644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
दो घंटे पहले प्रवेश जरूरीः गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को 11:00 तक हर हाल में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर जाना है क्योंकि 11:00 परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा. शुक्रवार को भी काफी परीक्षार्थी 11:00 के बाद पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएं. ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र की गेट पर फूट-फूट कर रोते नजर आए थे.
पहले दिन 8 मुन्ना भाई गिरफ्तारः पहले दिन की परीक्षा में अलग-अलग जिलों से दूसरे के बदले परीक्षा देते 8 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. सबसे ज्यादा पूर्णिया से 4 मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से भी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
"बायोमेट्रिक के इस्तेमाल से यह सभी इंपर्सोनेटर पकड़े गए हैं. इसमें से तीन गिरफ्तारी मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर से हुई है. जहां राजीव कुमार की जगह संतोष कुमार, राहुल कुमार की जगह रवि रंजन और संजीव कुमार की जगह सुबोध कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया." -सत्य प्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक, बीपीएससी
दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षाः पूर्णिया से पकड़े गए चार मुन्ना भाई के बारे में अपर समाहर्ता रवि राकेश ने बताया कि एक इंपर्सोनेटर अर्थात मुन्ना भाई को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मरियम नगर परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान रोहित यादव के रूप में हुई है. रोहित यादव शिक्षक अभ्यर्थी राहुल कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था.
परीक्षा को लेकर बीपीएससी सख्तः बता दें कि इससे पहले टीआरई 3 के लिए 15 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. इसबार बीपीएससी सख्ती से परीक्षा ले रही है. पूरे सेंटर की निगरानी सीसीटीवी से हो रही है. इसके साथ ही सख्त निर्देश है कि अगर कोई कदाचार करते पकड़े गए तो उन अभ्यर्थी को 5 साल के लिए आयोग की सभी परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा.