पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 9 वर्षों के बाद निकली द्वितीय इंटर स्तरीय वैकेंसी में अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म जमा करने का आखिरी मौका दिया है. 12199 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन फार्म जमा करने की आखिरी तिथि 11 दिसंबर 2023 थी. 9 दिसंबर 2023 तक आवेदन शुल्क जमा करना था.
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन: बता दें कि आयोग के पास 24 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिसमें काफी अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन शुल्क जमा किया है लेकिन आवेदन फार्म किसी कारणवश नहीं अपलोड कर पाए हैं. इन अभ्यर्थियों को आयोग ने 27 मई तक का आखिरी मौका दिया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ऐसे चिन्हित 27935 अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने का 27 मई तक मौका दिया है. आयोग ने अभी कहा है कि आवेदन फार्म जमा होने के बाद ऐसे अभ्यर्थियों को त्रुटि में सुधार के लिए अलग से आयोग की ओर से मौका दिया जाएगा.
आवेदन पत्र में कर सकते हैं सुधार: इसके अलावा पूर्व से जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क और आवेदन फार्म दोनों जमा कर चुके हैं, उन्हें आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार करने के लिए आयोग ने आखिरी मौका दिया है. आयोग ने कहा है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि नजर आ रही है तो 27 मई तक उसका सुधार कर सकते हैं. आयोग की ओर से ऐसे अभ्यार्थियों को त्रुटि सुधार के लिए दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.
दिसंबर में ही थी परीक्षा फॉर्म की आखिरी डेट: 27 मई शाम 5:00 बजे तक ही आवेदन फार्म में सुधार किया जा सकता है. इसके अलावा जिन्होंने आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वह शाम 5:00 बजे तक ही फार्म जमा कर सकते हैं. शिक्षा विद गुरु रहमान का कहना है कि सितंबर में ही परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन निकला था. दिसंबर में परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि थी और अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि फरवरी मार्च तक परीक्षा हो जाएगी. आयोग अभी भी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं कर रहा है और इससे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ रही है.
"कई अभ्यर्थी हैं जिनकी तैयारी पूरी हो चुकी है और विलंब होने के कारण तैयारी कमजोर होती जा रही है. बेरोजगारी के डंस से कई अभ्यर्थी अब कमाने के लिए मजदूरी करने दूसरे प्रदेश जाने लगे हैं. अभ्यर्थियों को था कि समय पर परीक्षा होगी तो वह क्वालीफाई कर बिहार में नौकरी करेंगे लेकिन परीक्षा विलंब होने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ी हुई है."-गुरु रहमान, शिक्षा विद
पढ़ें-BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए एक सीट पर 204 उम्मीदवार, जानें कैसे करें हाई कॉम्पिटिशन की तैयारी