ETV Bharat / education-and-career

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आउट, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर - Bihar BEd Result OUT - BIHAR BED RESULT OUT

बिहार बीएड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं. ओवरऑल श्रेणी में हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने टॉप किया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 4:05 PM IST

पटना : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा करने वाली नोडल संस्था ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने आज सोमवार को रिजल्ट प्रकाशित किया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में हाजीपुर की प्रति अनमोल ने ओवरऑल श्रेणी में सर्वाधिक 102 अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है.

बिहार बीएड का रिजल्ट आउट : इस परीक्षा में 180050 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है और सफलता प्रतिशत 94.98% है. परीक्षा में 189568 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 88218 है जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 91832 है. टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची निम्न है-

1-प्रीति अनमोल - हाजीपुर वैशाली - 102
2-कुणाल सिंह - बांका - 100
3-बुल्लू कुमार - पटना - 100
4-मंटू कुमार - नालंदा - 98
5-विनोद कुमार - सीवान- 98
6-दिवेश कुमार - पटना - 97
7-रूपा कुमारी - नवादा - 97
8-सोनू कुमार - मुंगेर - 97
9-राहुल कुमार - बेगूसराय - 96
10-सूरज कुमार - अररिया - 96

BEd के साथ-साथ 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्री के परीक्षा का भी परिणाम जारी हुआ है, जिसमें रामानुज राय ने 85 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. शिक्षा शास्त्री के लिए 284 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 257 सफल घोषित हुए हैं. इसमें 70 महिला अभ्यर्थी हैं और 187 पुरुष अभ्यर्थी हैं. इस रिजल्ट के आधार पर बिहार के 14 विश्वविद्यालय के 342 बीएड कॉलेज में 37400 सीटों पर नामांकन होगा. इसके अलावा प्रदेश की मान्यता प्राप्त निजी कॉलेज में भी इसी रिजल्ट के आधार पर नामांकन होना है.

पटना : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा करने वाली नोडल संस्था ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने आज सोमवार को रिजल्ट प्रकाशित किया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में हाजीपुर की प्रति अनमोल ने ओवरऑल श्रेणी में सर्वाधिक 102 अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है.

बिहार बीएड का रिजल्ट आउट : इस परीक्षा में 180050 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है और सफलता प्रतिशत 94.98% है. परीक्षा में 189568 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 88218 है जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 91832 है. टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची निम्न है-

1-प्रीति अनमोल - हाजीपुर वैशाली - 102
2-कुणाल सिंह - बांका - 100
3-बुल्लू कुमार - पटना - 100
4-मंटू कुमार - नालंदा - 98
5-विनोद कुमार - सीवान- 98
6-दिवेश कुमार - पटना - 97
7-रूपा कुमारी - नवादा - 97
8-सोनू कुमार - मुंगेर - 97
9-राहुल कुमार - बेगूसराय - 96
10-सूरज कुमार - अररिया - 96

BEd के साथ-साथ 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्री के परीक्षा का भी परिणाम जारी हुआ है, जिसमें रामानुज राय ने 85 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. शिक्षा शास्त्री के लिए 284 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 257 सफल घोषित हुए हैं. इसमें 70 महिला अभ्यर्थी हैं और 187 पुरुष अभ्यर्थी हैं. इस रिजल्ट के आधार पर बिहार के 14 विश्वविद्यालय के 342 बीएड कॉलेज में 37400 सीटों पर नामांकन होगा. इसके अलावा प्रदेश की मान्यता प्राप्त निजी कॉलेज में भी इसी रिजल्ट के आधार पर नामांकन होना है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.